20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhagalpur News: बगुला मंच ने आयोजित की काव्य गोष्ठी, कविताओं से श्रोताओं को किया मंत्रमुग्ध

Bhagalpur News: भागलपुर में बगुला मंच द्वारा आयोजित काव्य गोष्ठी की शुरुआत 'कपिल देव कृपाला' की सरस्वती वंदना से हुई.

Bhagalpur News: भागलपुर में बगुला मंच की ओर से रविवार को लालूचक भट्टा में काव्य गोष्ठी का आयोजन हुआ. लोकगायक संजीव कुमार झा एवं धीरज पंडित ने कार्यक्रम का संयोजन किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ प्रेमचंद पांडे ने की. मुख्य अतिथि कथाकार उमाकांत भारती एवं विशिष्ट अतिथि अंजनी कु शर्मा एवं विनय कबीरा थे. लक्ष्मी नारायण, मधु लक्ष्मी को जनार्दन प्रसाद झा द्विज सम्मान से सम्मानित किया गया. गोष्ठी की शुरुआत कपिल देव कृपाला की सरस्वती वंदना से शुरू हुई. प्रीतम विश्वकर्मा, सुनील पटेल, सोहन मंडल, ध्रुव कु सिंह, अभय कुमार भारती, संजीव कुमार झा, महेन्द्र निराकरण, अनवर भागलपुरी एवं विनोद कुमार राय ने अपनी अपनी प्रस्तुति दी. संचालन सचिव धीरज पंडित ने किया, तो धन्यवाद ज्ञापन संजीव कुमार झा ने किया.

भागलपुर रंग महोत्सव की तैयारी की हुई समीक्षा

रंगग्राम जन सांस्कृतिक मंच, भागलपुर की ओर से कला केंद्र लाजपत पार्क में 21 से 23 दिसंबर तक 11वां भागलपुर रंग महोत्सव होगा. तैयारी को लेकर रविवार को बूढ़ानाथ चौक समीप एक शिक्षण संस्थान में समीक्षा बैठक हुई. नारायण झा ने अध्यक्षता की. बैठक में आयोजन की सफलता से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर गहन चिंतन के बाद सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस वर्ष का भी रंग महोत्सव पिछले वर्षों की तरह अपसंस्कृति के खिलाफ- रंगकर्म, लोक कला एवं राष्ट्रीय एकता को समर्पित रहेगा.

Also Read: Kal Ka Mausam: बिहार के इन 12 जिलों में कल कोहरे के साथ मौसम होगा खराब, IMD ने जारी किया अलर्ट

तीन दिनों तक अखिल भारतीय बहुभाषीय लघु नाटक, नुक्कड़ नाटक, लोक नृत्य, शास्त्रीय नृत्य, चित्रकला एवं रंग जुलूस के कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे. महोत्सव संयोजक दीपक कुमार का सड़क दुर्घटना में पैर टूट जाने पर अन्य सदस्यों ने उनकी जिम्मेदारी संभाल ली. जन सहयोग से संपन्न होने वाले इस कार्यक्रम में पूर्व की भांति इस वर्ष भी दर्शकों का प्रवेश नि:शुल्क रहेगा. इस मौके पर पंकज कुमार सिंह, तकी अहमद जावेद, प्रकाश चौधरी, सत्यम भास्कर, उत्तम कुमार सिंह, तरुण किरण, विनोद कुमार रंजन, राहुल कुमार, निर्भय कुमार सिंह,उमा घोष, रवि कुमार सिंह आदि उपस्थित थे. बैठक का संचालन कपिल देव रंग ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें