Shobhitha Shivanna: कन्नड़ अभिनेत्री शोभिता शिवन्ना हैदराबाद स्थिति अपने अपार्टमेंट में मृत पाई गईं. गाचीबोवली पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर ने बताया, अभिनेत्री शोभिता ने कथित तौर पर कोंडापुर में अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, जो कि गाचीबोवली पुलिस स्टेशन की सीमा के भीतर है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए गांधी अस्पताल भेज दिया गया है.
कौन हैं अभिनेत्री शोभिता
अभिनेत्री शोभिता कर्नाटक के हासन जिले की रहने वाली थीं. उनकी शादी हो चुकी थी और दो साल से हैदराबाद में रह रही थीं. अभिनेत्री की मौत कैसे हुई, इसकी जांच हो रही है. फिलहाल मौत की वजह आत्महत्या बताई जा रही है.