20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Muzaffarpur News: 96 हजार छात्रों के आधार कार्ड नहीं बने, शिक्षा विभाग ने लिया सख्त कदम, जानिए क्या है पूरा मामला

Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर जिले के सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में पढ़ाई कर रहे 96 हजार छात्रों का आधार कार्ड अभी तक नहीं बना है. जिला शिक्षा विभाग ने इस मामले की गंभीरता को समझते हुए सभी प्रखंडों में ऐसे छात्रों की सूची जारी की है जिनके पास आधार कार्ड नहीं है.

Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर जिले के सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में पढ़ाई कर रहे 96 हजार छात्रों का आधार कार्ड अभी तक नहीं बना है. जिला शिक्षा विभाग ने इस मामले की गंभीरता को समझते हुए सभी प्रखंडों में ऐसे छात्रों की सूची जारी की है जिनके पास आधार कार्ड नहीं है. DEO अजय कुमार सिंह ने सभी बीइओ को निर्देश दिया है कि तीन दिनों के भीतर सभी बच्चों का आधार कार्ड बनवाना सुनिश्चित किया जाए.

बच्चों को आधार कार्ड बनाने में सबसे बड़ी समस्या

आधिकारिक जानकारी के अनुसार, बच्चों को आधार कार्ड बनाने में सबसे बड़ी समस्या जन्म प्रमाणपत्र की कमी के कारण हो रही है. ऐसे में BEO को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है कि वे बच्चों का जन्म प्रमाणपत्र बनवाने के लिए संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित करें.

जिला शिक्षा विभाग बार-बार यह रिमाइंडर दे रहा

शैक्षणिक सत्र 2024-25 में जिले में 8.13 लाख छात्रों का नामांकन हुआ है, जिनमें से 96 हजार छात्रों के पास आधार कार्ड नहीं है. जिला शिक्षा विभाग बार-बार यह रिमाइंडर दे रहा है कि जिन बच्चों के पास आधार कार्ड नहीं होगा, वे सरकारी लाभ योजनाओं से वंचित रह जाएंगे.

स्कूल में बच्चों का आधार कार्ड नहीं बनता है और बच्चे योजनाओं से वंचित

शिक्षा विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि अगर किसी स्कूल में बच्चों का आधार कार्ड नहीं बनता है और बच्चे योजनाओं से वंचित होते हैं, तो संबंधित प्रधानाध्यापक को इसके लिए जिम्मेदार माना जाएगा. प्रत्येक प्रखंड में दो-दो स्कूलों में आधार कार्ड बनाने की सुविधा दी गई है, और इन स्कूलों से आधार कार्ड बनाने के बाद रिपोर्ट जिला शिक्षा विभाग को भेजनी होगी.

ये भी पढ़े: बिहार में शिक्षकों को प्रशिक्षण के लिए अब नहीं करनी होगी यात्रा, महिला शिक्षकों को बड़ी राहत

प्रखंडवार आंकड़े

  • मोतीपुर नामांकित – 75004, बिना आधार – 11500
  • मीनापुर नामांकित – 70618, बिना आधार – 10825
  • औराई नामांकित – 52557, बिना आधार – 7975
  • गायघाट नामांकित – 48177, बिना आधार – 6238
  • सकरा नामांकित – 55488, बिना आधार – 7100
  • कुढ़नी नामांकित – 73445, बिना आधार – 8595
  • बंदरा नामांकित – 25479, बिना आधार – 2903
  • मुरौल नामांकित – 16261, बिना आधार – 1852
  • कांटी नामांकित – 43569, बिना आधार – 4954
  • कटरा नामांकित – 41075, बिना आधार – 4414
  • पारू नामांकित – 69743, बिना आधार – 7393
  • मड़वन नामांकित – 27543, बिना आधार – 2685
  • सरैया नामांकित – 62964, बिना आधार – 5748
  • बोचहां नामांकित – 50749, बिना आधार – 4311
  • साहेबगंज नामांकित – 47699, बिना आधार – 3918
  • मुशहरी नामांकित – 67701, बिना आधार – 4664

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें