17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फुटबॉल टूर्नामेंट में शहीद क्लब की टीम विजेता

नेतरहाट जंगलवार फेयर स्कूल में डीएसपी अलबिनुस बाड़ा की विदाई समारोह के मौके पर दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया.

महुआडांड़. नेतरहाट जंगलवार फेयर स्कूल में डीएसपी अलबिनुस बाड़ा की विदाई समारोह के मौके पर दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. टूर्नामेंट में कुल 13 टीमों ने हिस्सा लिया. टूर्नामेंट में फाइनल शहीद क्लब-महुआडांड़ व ग्रीन मोन स्टार-महुआडांड़ के बीच खेला गया. इसमें शहीद क्लब की टीम 2-0 से विजयी रही. शहीद क्लब की ओर से अंकित ने पहला गोल व रोहित ने दूसरा गोल किया. विजयी टीम को प्रथम पुरस्कार के रूप में बड़ा खस्सी व कप व दूसरे स्थान पर रहनेवाली टीम को एक खस्सी व कप दिया गया. सेमीफाइनल में पहुंची दोनों टीमों को पुरस्कार के रूप में जर्सी दिया गया. मैच के बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीआइजी धनंजय कुमार सिंह ने कहा की खेल में हार-जीत लगा रहता है. सभी खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलना चाहिये. सभी टीमों ने बेहतर खेल का प्रदर्शन किया. मौके पर नेतरहाट आवासीय विद्यालय के प्राचार्य संतोष कुमार, फादर राजीत तिर्की, सेवानिवृत्त सैनिक राजकुमार बाड़ा, मुखिया रामविशुन नागेसिया, उमेश कुमार उरांव, इंस्पेक्टर मुकेश कुमार, सीआइटी प्रभारी प्रेम बहादुर, शिक्षिका सबिता कुमारी, प्रधान लिपिक मनोज कुमार सिंह, महेश्वर सिंह, गुड़िया, मनेश महतो, अजीत यादव, इम्तियाज अहमद, जितेंद्र यादव समेत कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें