बरवाडीह. बरवाडीह-चोपन चुनार सीसीबी पैसेंजर ट्रेन का शुभारंभ रविवार की सुबह समारोह के साथ किया गया. चतरा सांसद कालीचरण सिंह, पूर्व विधायक हरिकृष्ण सिंह, जिप सदस्य कन्हाई सिंह व रेल अधिकारियों ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर बरवाडीह से रवाना किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता वरीय स्टेशन प्रबंधक अनिल कुमार द्विवेदी ने की. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि सीसीबी पैसेंजर ट्रेन का पुनः परिचालन होने से बरवाडीह समेत आसपास के लोगों को काफी राहत मिली है. इससे न केवल यात्रियों को सुविधा मिलेगी, बल्कि क्षेत्र का आर्थिक विकास होगा. पूर्व विधायक हरिकृष्ण सिंह ने रेलवे के प्रयासों की सराहना की. जिप सदस्य कन्हाई सिंह ने भी इसे क्षेत्र के लिए उपलब्धि बताया. मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष पंकज सिंह, सीनियर डीइएन मयंक अग्रवाल, वरीय परिचालन प्रबंधक हंसराज कुमार, आशुतोष कुमार, अभिमान श्रीवास्तव, विनय सिंह, विष्णु गुप्ता, कन्हाई प्रसाद, हर्षवर्धन सिंह, दीपक तिवारी, अवधेश सिंह चेरो, राकेश रंजन, मनोज प्रसाद, भीम प्रसाद, मनोज यादव समेत कई भाजपा नेता एवं रेलवे कर्मी मौजूद थे. उदघाटन के मौके पर चालक दौलत ठाकुर, सहायक चालक शाहिद इकबाल व गार्ड केए अंसारी को अतिथियों ने माला पहनकर एवं मिठाई खिलाकर सम्मानित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है