19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुआं में डूबने से किसान की मौत

चैनपुर थाना क्षेत्र के कराकु गांव निवासी किसान संजू टोप्पो (24) की मौत शनिवार की शाम कुआं में गिरने से हो गयी. सूचना मिलने पर रविवार की सुबह चैनपुर थाना की पुलिस घटना स्थल पहुंच कर शव को बरामद कर शव को पोस्टमार्टम के लिये गुमला सदर अस्पताल भेज दिया.

चैनपुर. चैनपुर थाना क्षेत्र के कराकु गांव निवासी किसान संजू टोप्पो (24) की मौत शनिवार की शाम कुआं में गिरने से हो गयी. सूचना मिलने पर रविवार की सुबह चैनपुर थाना की पुलिस घटना स्थल पहुंच कर शव को बरामद कर शव को पोस्टमार्टम के लिये गुमला सदर अस्पताल भेज दिया. जानकारी के अनुसार शनिवार को संजू अपने खेतों में कटे धान की फसल को ढोकर घर ला रहा था. इस दौरान देर शाम तक जब घर नहीं पहुंचा, तो परिजन उसकी तलाश करने लगे. पर कहीं उसका पता नहीं चल पाया. रविवार की सुबह जब घर से कुछ दूरी में कुछ बच्चियां पानी भरने कुआं में गयी, तो उन्होंने देखा कि एक शव पानी में तैर रहा है. जिसकी पहचान संजू टोप्पो के रूप में हुई. पुलिस की पूछताछ के दौरान परिजनों एवं ग्रामीणों ने बतलाया कि संजू को मिर्गी की बीमारी थी. संभवतः संजू शनिवार की शाम कुआं के पास हाथ पैर धोने आया होगा और उसी वक्त मिर्गी का दौरा पड़ा होगा. जिससे वह कुआं में गिर गया. जिससे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गयी. हालांकि, पुलिस संजू की मौत के मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें