गढ़वा. शहर के टंडवा स्थित राधा पार्वती हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में रविवार को आरपी एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट के तत्वावधान में एड्स जागरूकता दिवस मनाया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन निदेशक डॉ पातंजली केशरी ने किया. मौके पर स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ निधि सिंह ने कहा कि विश्व एड्स दिवस हमें याद दिलाता है कि एचआइवी का पूरी तरह उन्मूलन अभी बाकी है. इसके लिए जन जागरूकता बढ़ाने, मरीज के मन से हीन भावना समाप्त करने व धन जुटाने सहित इससे जुड़ा अन्य कार्यक्रम संचालित किया जाना आवश्यक है. कैसे फैलता है एड्स : डॉ निधि ने कहा कि रक्त, वीर्य व मां के स्तन के दूध सहित विभिन्न माध्यमों से यह बीमारी फैलती है. इसकी रोकथाम के लिए मां से बच्चों में एचआइवी का संचरण रोकने, दूषित सुई के उपयोग से बचने सहित अन्य सुरक्षात्मक तकनीक अपनानी होगी. राधा पार्वती एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट के निदेशक डॉ पातंजली केशरी ने कहा कि एक दिसंबर को हर साल विश्व एड्स दिवस मनाया जाता है. इसका उद्देश्य एचआइवी संक्रमण के प्रसार की रोकथाम के प्रति लोगों को जागरूक करना है. बचाव ही है इलाज : डॉ निधि ने कहा कि एड्स ग्रसित मरीज का इम्युन सिस्टम कमजोर हो जाता है. बचाव ही इसका इलाज है.उन्होंने कहा कि मरीज की बेहतर देखभाल, प्रोत्साहन और सही जानकारी के लिए विश्व एड्स दिवस मनाया जाता है. डॉ मनोज दास ने कहा कि एचआइवी हमारे इम्युन सिस्टम पर हमला करता है. मरीज को इतना कमजोर कर देता है कि शरीर दूसरा कोई संक्रमण अथवा बीमारी झेलने के लिए सक्षम नहीं रह पाता. समय पर इलाज नहीं होने के कारण बीमारी एड्स का रूप धारण कर लेता है. रवीन्द्र जायसवाल ने कहा कि हमारा देश एड्स उन्मूलन की दिशा में लगातार प्रयासरत है. पूर्ण रूप से एड्स मुक्त करने के लिए सक्रिय रहने की जरूरत है. उपस्थित लोग : मौके पर डॉ सत्येन्द्र सोनी, डॉ आदित्य प्रकाश, अब्दुल मन्नान, डॉ इश्तियाक राजा, दामोदर राम, संतोष दास, नौशाद आलम, टिंकू गुप्ता, अंजली कुमारी, प्रमोद कुमार, माया कुमारी, विद्यानंद पाल, राहुल कुमार, राजवंती कुमारी, बबीता कुमारी व प्रीतिला तिर्की सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है