17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

25 वर्ष आगे का बिहार देखने का मेरा लक्ष्य : विकास वैभव

sasaram news.समस्या से नहीं, संवाद से अपने बिहार को समृद्ध बनाया जा सकता है. मेरा सपना बिहार के वर्तमान को देखने का नहीं है. मेरा सपना बिहार के 25 वर्ष आगे को देखने का है. ये बातें लेट्स इंस्पायर बिहार के बैनर तले तृतीय वृहद संवाद कार्यक्रम में आइपीएस अफसर विकास वैभव ने कहीं.

सासाराम ग्रामीण. समस्या से नहीं, संवाद से अपने बिहार को समृद्ध बनाया जा सकता है. मेरा सपना बिहार के वर्तमान को देखने का नहीं है. मेरा सपना बिहार के 25 वर्ष आगे को देखने का है. ये बातें शहर के फजलगंज न्यू स्टेडियम में आयोजित लेट्स इंस्पायर बिहार के बैनर तले तृतीय वृहद संवाद कार्यक्रम के दौरान आइपीएस अफसर विकास वैभव ने रविवार को कहीं. उन्होंने कहा कि इस संवाद का मकसद भीड़ इकट्ठा करना नहीं है. इसका मुख्य उद्देश्य हम सभी को आत्मचिंतन कर अपने पूर्वजों और धरोहरों के बारे में सोचना है. युवा अपनी ऊर्जा को संघर्ष नहीं, बल्कि सेवा और सहयोग में लगाएं. जाति-धर्म से उठकर एक-दूसरे का सहयोग और जागरूक कर ही हम खुद, समाज और बिहार को आगे बढ़ा सकते हैं. उन्होंने कहा कि शिक्षा, समता और उद्यमिता के लिए बिहार को जागरूक करना जरूरी है, तभी अपनी शक्ति का अहसास होगा. इस मुहिम का उद्देश्य अपने बिहार के गौरव के बारे में नयी पीढ़ी को बताना है. उन्हें अपने क्षेत्र की गौरवशाली परंपरा को बताते हुए उसकी तरफ अग्रसर करना है. बिहार की प्राचीन धरोहरों को विकसित कर बिहार से जुड़ने को लेकर उन्होंने संकल्प लिया. उन्होंने कहा कि समाज के अलग-अलग क्षेत्रों से आने वाले तबके के लोग, जिसमें आइटी, पत्रकारिता, व्यवसाय से जुड़े बिहार के लोग इसमें शामिल हो रहे हैं.

वृहद संवाद का हुआ शंखनाद

वृहद संवाद कार्यक्रम का शंखनाद से किया गया. वाराणसी के पुरोहित विवेक पाठक की सहयोगियों के साथ शंख की ध्वनि गूंजी, तो पूरा माहौल भक्तिमय हो उठा. इसके बाद द्वीप प्रज्वलन का कार्यक्रम हुआ. वैदिक मंत्रोच्चार के बीच दीप प्रज्वलन का कार्यक्रम हुआ. इसमें विकास वैभव, डिवाइन स्कूल बिक्रमगंज के निदेशक अखिलेश कुमार सिंह, डॉ एसपी वर्मा, सइद इस्माइल अहमद, गोपाल नारायण सिंह, गोविंद नारायण सिंह, जीएम अंसारी, संतोष कुमार, राम अवतार राय ने संयुक्त रूप से किया.

लाखों हैं दीवाने तेरे… गाने पर खूब थिरके लोग

वृहद संवाद कार्यक्रम में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इसमें जिले के विभिन्न कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी. संवाद कार्यक्रम में युवाओं को प्रेरित करने के लिए भोजपुरी एक्टर सह सिंगर भाई अंकुश राजा भी पहुंचे थे. जहां दोनों भाइयों ने विशेष प्रस्तुति दी. एक बढ़कर एक भोजपुरी गानों से लोगों को सराबोर किया. लाखों हैं दीवाने तेरे, लाखो हैं दीवाने…, बाड़ पगलेट एक सजनवा, अइली महारानियां सारागावा से ना…जैसे गीतों पर लोग झूमने पर मजबूर हो उठे. तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा माहौल गूंज उठा.

कार्यक्रम में ये रहे मौजूद

गोपाल नारायण सिंह, डॉ. एसपी वर्मा, निशिकांत सिन्हा, रोहित वर्मा, गोविंद नारायण सिंह, अखिलेश कुमार सिंह, मदन सिंह, इं. अवधेश कुमार, जीएम अंसारी, श्याम नारायण उरांव, सत्यवंती देवी, आलोक कुमार रंजन, विजय राय, डॉ प्रीति बाला, लव कुमार सिंह, राम अवतार राय, राहुल कुमार सिंह, ओपी सिंह, सतीश गांधी, सत्यनारायण स्वामी, प्रमोद कुमार, नम्रता कुमारी, स्वामी नारायण गिरि, मधु उपाध्याय, प्रो गुरुचरण सिंह, विनोद सिंह, अमरेंद्र मिश्रा, संतोष कुमार, रवि मौर्या, गणेश कुमार, श्वेता सुरभि, अश्विनी सिंह, यश उपाध्याय, हंसराज, रंजीत नट, संतोष सहनी, उर्मिला कुशवाहा, संतोष कुमार, महेंद्र ओझा, उपेंद्र मिश्रा व देवानंद प्रसाद आदि मौजूद थे.

विकास वैभव का भव्य हुआ स्वागत

लेट्स इंस्पायर बिहार अभियान की ओर से तृतीय ””””नमस्ते बिहार”””” वृहत युवा संवाद न्यू फजलगंज स्टेडियम, सासाराम में आयोजित कार्यक्रम के लिए जा रहे आइपीएस अफसर विकास वैभव का बिहार पब्लिक स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष संतोष कुमार की अध्यक्षता में हजारों की संख्या में संत जोसेफ स्कूल के पास भव्य स्वागत किया गया. मौके पर डेहरी अभिनव कला संगम अध्यक्ष कमलेश कुमार, सचिव विनय मिश्रा, महासचिव, प्रो रणधीर सिन्हा, निदेशक कौशलेंद्र कुशवाहा आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें