19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamtara News: कांग्रेस कार्यकर्ता पर हमला करने वालों की हो जल्द गिरफ्तारी: डॉ इरफान

मिहिजाम में गुरुवार रात कुछ असामाजिक तत्वों ने कांग्रेस कार्यकर्ता कारू यादव पर हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया.

संवाददाता, जामताड़ा मिहिजाम में गुरुवार रात कुछ असामाजिक तत्वों ने कांग्रेस कार्यकर्ता कारू यादव पर हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया. हमलावरों ने अपने चेहरे ढक रखे थे, जिससे उनकी पहचान नहीं हो पायी. इस घटना के बाद तुरंत विधायक डॉ. इरफान अंसारी ने स्थिति का संज्ञान लिया और घायल कार्यकर्ता को आसनसोल के हेल्थ वर्ल्ड हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां उनके समुचित इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित की गयी. डॉ इरफान मिहिजाम पहुंचे और घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. उन्होंने प्रशासन के प्रति कड़ा आक्रोश जताते हुए कहा कि इस प्रकार की घटनाएं मिहिजाम में बढ़ती जा रही हैं, जो न केवल चिंताजनक हैं, बल्कि पूरी तरह से निंदनीय भी हैं। विधायक ने तत्काल प्रशासन से संपर्क किया और दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार करने तथा मिहिजाम में शांति व्यवस्था को बहाल करने की मांग की. विधायक ने स्पष्ट कहा कि मिहिजाम और जामताड़ा की जनता ने जिस विश्वास और उम्मीद के साथ उन्हें तीसरी बार विधायक चुना है, वह उस पर पूरी तरह खरा उतरने के लिए प्रतिबद्ध हैं. उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि इस घटना के दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर उन्हें कानून के सामने खड़ा किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें