संवाददाता, देवघर : गुरुवार को बाबा मंदिर में नवान्न पर्व मनाया जायेगा. इसे लेकर सारी तैयारी पूरी हो चुकी है. गुरुवार को अहले सुबह मंदिर महंत सरदार पंडा श्रीश्री गुलाब नंद ओझा बाबा की दैनिक सरदारी पूजा में नये अन्न से बने साकल को बाबा पर अर्पित करेंगे. उसके बाद बाबा मंदिर श्री यंत्र मंदिर में दही-चूड़ा का भोग भी लगाया जायेगा. वहीं चली आ रही परंपरा के अनुसार शृंगार पूजा के बाद बाबा को मेखला चढ़ाने की परंपरा को भी प्रारंभ किया जायेगा. इस दिन मंदिर का पट रात में बंद होने का समय भी बदल जाएगा तथा रात साढ़े आठ बजे के जगह बाबा मंदिर का पट आधे घंटे पहले यानी रात आठ बजे ही बंद हो जायेगा. वहीं खुलने के समय में कोई बदलाव नहीं होगा. लोग करेंगे भुजदान, अग्नि में नए अन्न की दी जाएगी आहुति चली आ रही परंपरा के अनुसार इस दिन पितृहीन लोग सुबह 10 बजे से अपने-अपने घरों में नवान्न करेंगे. इस अवसर पर नया अन्न, नयी सब्जी, मसाला आदि दान करेंगे. इसके उपरांत अग्नि में मंत्रोचारण के साथ नये अन्न से बने साकल की आहुति दी जायेगी. हाइलाट्स बाबा की शृंगार पूजा में मेखला चढ़ाने की परंपरा भी होगी शुरू
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है