जमशेदपुर. कोलाकाता में चल रही 39वीं, यूथ नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप में झारखंड बालक टीम का शानदार प्रदर्शन जारी है. रविवार को खेले गये पुल-एफ के अंतिम मैच में झारखंड की टीम ने अरुणाचल प्रदेश को 68-37 से मात देकर पुल टॉपर बनी. झारखंड की टीम पहली बार पुल में टॉप रही है. इस मैच में अभिषेक ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 16 प्वाइंट अर्जित किये और बेस्ट प्लेयर रहे. इससे पहले झारखंड बालक टीम ने आंध्रा प्रदेश को 48-08 से और जम्मू-कश्मीर 51-25 से को मात देने में कामयाब रही थी. अब झारखंड बालक टीम अपर पुल में खेलेगी. वहीं, बालिका वर्ग में झारखंड टीम को जम्मू-कश्मीर के हाथों हार का सामना करना पड़ा. झारखंड बालक टीम के कोच निजाम अली और बालिका टीम के कोच वीरु है. वहीं टीम मैनेजर की भूमिका अजहर खान और शांता मिश्रा निभा ही है. झारखंड बालक टीम के बेहतर प्रदर्शन पर जेबीए के सचिव जेपी सिंह ने पूरी टीम को बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है