14- प्रतिनिधि, परवाहा रविवार को रानीगंज प्रखंड क्षेत्र के छतियौना पंचायत के वार्ड संख्या 12 में बिजली की शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी. इस अगलगी की घटना में दो घर व लगभग आठ एकड़ धान की फसल जलने की बात पीड़ित द्वारा बताई गयी है. पीड़ित छतियौना पंचायत वार्ड संख्या 12 निवासी कंचन देवी ने बताया कि रविवार को बिजली के शॉर्ट सर्किट से घर में आग लग गयी. स्थानीय लोगों व रानीगंज थाना के दमकलकर्मियों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. ————- प्रखंड क्षेत्र के दो मतदान केंद्रों पर नौंक-झोंक परवाहा. शनिवार को रानीगंज प्रखंड क्षेत्र में हो रहे पैक्स चुनाव में दो मतदान केंद्रों पर अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों के समर्थक आपस में भिड़ गये. जिसमें दोनों पक्षों में मामूली मारपीट हुई है. बगुलाहा पंचायत के मध्य विद्यालय कोशीशरण घरबंधा मतदान केंद्र पर दो पक्षों में हुए विवाद में हल्की नौंक-झौंक हुई है. बूथ पर मौजूद कर्मियों व लोगों के समझाने बुझाने के बाद दोनों पक्ष शांत हो गये. जबकि रानीगंज के विस्टोरिया पंचायत के मतदान केंद्रों पर दो प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच भी मारपीट हुई. जानकारी अनुसार वोट डालने के दौरान विवाद को लेकर प्रत्याशियों के समर्थक आपस में भीड़ गये. इस दौरान कुछ प्रत्याशी भी मारपीट कर रहे भीड़ में शामिल दिखे. हालांकि मारपीट होने की सूचना पर एसपी अमित रंजन सहित पुलिस बल के पहुंचते हीं लोग शांत हो गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है