1 हैज 104 मे- अपराध समीक्षा की बैठक करते एसपी व अन्य हजारीबाग. हजारीबाग जिले में अपराध पर अंकुश लगाने को लेकर एसपी अरविंद कुमार सिंह ने आवासीय कार्यालय में रविवार को अपराध समीक्षा की बैठक की. एसपी ने शांति और भयमुक्त विधान सभा चुनाव कराने में सभी पुलिस पदाधिकारियों की अहम भूमिका की सराहना की जिले में बढ़ते अपराध पर रोक लगाने के लिये सभी डीएसपी, इंस्पेक्टर व थानेदारों को निर्देश दिया है. इन दिनों जिला में आये दिन अपराधियों की गतिविधि बढ़ी है. हत्या, छिनतई, लूट समेत अन्य घटनाओं पर विराम लगाने का निर्देश दिया है. शहर व आसपास के क्षेत्र में युवा नशा के शिकार हो रहे हैं. नशीले पदार्थों की खरीद बिक्री पर रोक लगाने के लिये लगातार अभियान चलाने का निर्देश दिया है. संगठित अपराध, स्प्लिंटर ग्रुप एंव गिरोहों, अवैध खनन मे संलिप्त व्यक्तियों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़नेवाले लोगों पर सीसीए, एनएसए के तहत कार्रवाई करें. अवैध पोस्ता, अफीम की खेती तथा ब्राउनशुगर व अवैध रूप से शराब के कारोबारियों पर कार्रवाई करें. सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले को चिन्हित कर कडी कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. अवैध रूप से कोयला, बालू, पत्थर के उत्खनन करने वालों पर अंचलाधिकारी व खनन विभाग के अधिकारियों के साथ समन्वय बनाकर कार्रवाई करे. जमानती तथा गैरजमानती वारंट, इश्तेहार एंव कुर्की जब्ती की कार्रवाई त्वरित करने का एसपी ने निर्देश दिया है. बैठक में सभी एसडीपीओ, डीएसपी, मेजर, इंस्पेक्टर व सभी थानेदार शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है