मेदिनीनगर. शहर को जाम से मुक्ति दिलाने व ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए प्रशासन ने आवश्यक कदम उठाया है. शहर में चलनेवाली आटो व ई-रिक्शा के लिए रूट निर्धारित किया गया है. इस मामले को लेकर रविवार को ई रिक्शाचालकों ने हमीदगंज स्थित बीएन कॉलेज के मैदान में बैठक की. इसमें यातायात प्रभारी समाल अहमद एवं शहर थाना प्रभारी को आमंत्रित किया गया. बैठक में शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर प्रशासन के द्वारा उठाये गये कदम पर विस्तार से चर्चा की गयी. ई रिक्शा चालकों ने ट्रैफिक प्रभारी व संघ के अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता उर्फ ट्विंकल के समक्ष अपनी परेशानी बतायी. ई रिक्शाचालकों ने कहा कि पुलिस प्रशासन उनलोगों के साथ ज्यादती करती है. किसी तरह मेहनत कर वे लोग अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहे हैं. लेकिन प्रशासन की नजर में जाम की समस्या के लिए आटो व ई-रिक्शा चालक जिम्मेवार हैं. सच तो यह है कि बड़े वाहनों के परिचालन से ही शहर में जाम की समस्या उत्पन्न होती है. ई रिक्शा चालकों ने प्रशासन के द्वारा किये गये रूट निर्धारण को अनुसूचित बताया. कहा कि यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रख कर काम करते हैं. रूट निर्धारित करने से उनकी परेशानी बढ़ेगी. ऐसी स्थिति में प्रशासन को चाहिए कि रूट निर्धारित नहीं करें और वे लोग भी ट्रैफिक नियमों का अनुपालन करते हुए काम करेंगे. यातायात प्रभारी समाल अहमद ने साफ तौर पर कहा कि चार सितंबर को नगर आयुक्त मो जावेद हुसैन की अध्यक्षता में बैठक हुई थी. इसमें बस एसोसिएशन, ऑटो चालक संघ के अलावा कई प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद थे. शहर को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए कई बिंदुओं पर चर्चा की गयी थी. बैठक में ऑटो के संचालन के लिए रूट निर्धारण का निर्णय लिया गया था. प्रशासनिक पदाधिकारियों के निर्णय को लागू किया जा रहा है. ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने में ऑटो चालकों को सक्रिय सहयोग करना चाहिए. शहर में प्रशासन ने जो रूट निर्धारित किया है, उसके आधार पर ही ऑटो का संचालन सुनिश्चित कराना चाहिए. इसमें किसी को भी कोई परेशानी नहीं होगी. यात्रियों को भी सुविधा होगी और जाम की समस्या से छुटकारा मिलेगी. ऑटो रिक्शा चालक जहां-तहां टेंपो लगा कर सड़क जाम कर देते हैं. किसी की मनमानी नहीं चलेगी. प्रशासन ने जो निर्णय लिया है, उसका अनुपालन करना अनिवार्य है. मौके पर प्रभारी थाना प्रभारी सोनू चौधरी, टीओपी थ्री प्रभारी भूपेंद्र सिंह, परवेज खान, श्रवण यादव सहित काफी संख्या में ई-रिक्शा चालक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है