संवाददाता,सीवान. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सरसर गांव के समीप सड़क दुर्घटना में एक मजदूर की मौत हो गई . मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के जफरा गांव निवासी मक्केश्वर प्रसाद श्रीवास्तव के रूप में की गई .घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि मक्केश्वर प्रसाद शहर के सिसवन ढाला के समीप स्थित किसी गिट्टी बालू दुकान में मजदूर का काम करते थे. रविवार की सुबह साइकिल से वह मजदूरी करने के लिए जा रहे थे. तभी सरसर गांव के समीप एक तेज रफ्तार अपाची बाइक सवार युवक ने उन्हें ठोकर मार दिया. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया परिजन उन्हें इलाज के लिए गोरखपुर लेकर चले गए .जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. शव को सीवान लाया गया और पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया .इधर मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. बाइक चालक गिरफ्तार इधर घटना को अंजाम देने वाला बाइक चालक पुलिस हिरासत में है.जो जीरादेई थाना क्षेत्र के करहनू गांव निवासी बताया जा रहा है. जो किसी दूसरे का बाइक लेकर कही गया हुआ था. थानाध्यक्ष अशोक कुमार दास ने बताया कि सड़क दुर्घटना में मौत हुई हैं. अबतक आवेदन नही मिला है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है