भगवानपुर. थाना क्षेत्र अंतर्गत मननपुर गांव में झोंपड़ीनुमा एक घर में आग लगने से एक बकरी की मौत झुलस कर हो गयी. वहीं हजारों रुपये की संपत्ति जल कर राख हो गयी. इस घटना के संबंध में पीड़ित स्व रामस्वरूप तांती के पुत्र जामुन तांती ने बताया कि शनिवार देर रात्रि में अचानक मेरे झोपड़ी नुमा घर में आग लग गयी. जबतक कुछ समझ पाते आग पूरे घर को अपने आगोश में लेकर स्वाहा कर दिया. जिससे घर में बंधे एक बकरी की मौत हो गयी. वहीं घर में रखे पांच बोरा गेहूं सहित बर्तन, कपड़ा के साथ साथ हजारों रुपये की संपत्ति जल कर राख हो गया. तत्पश्चात ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया. जिससे आसपास के घरों को बचा लिया गया. पीड़ित बेहद गरीब परिवार से है. ऊक्त घटना से पीड़ित जामुन तांती सहित उनके परिजनों में मातम छा गयी. इसकी जानकारी मिलते ही मुखिया प्रतिनिधि नीरज कुमार बबलू, सामाजिक कार्यकर्ता अरविंद कुमार अभय ने घटनास्थल पर पहुंच कर पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए प्रशासन से सरकारी सहायता देने की मांग की है. वहीं ऊक्त घटना को लेकर सीओ रानू कुमार ने बताया कि जांचोपरांत सरकारी प्रावधान के अनुसार सहायता दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है