19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनएसयूआइ बनायेगी हर कैंपस में एंबेसडर

औरंगाबाद न्यूज : युवाओं को छात्र राजनीति की एक नयी तस्वीर नजर आयेगी

औरंगाबाद न्यूज : युवाओं को छात्र राजनीति की एक नयी तस्वीर नजर आयेगी

औरंगाबाद नगर.

कांग्रेस पार्टी की छात्र इकाई एनएसयूआइ प्रदेश के सभी विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों में एक-एक कैंपस एंबेसडर बनायेगी, जिसके माध्यम से युवाओं को छात्र राजनीति की एक नयी तस्वीर नजर आयेगी. छात्र-छात्राओं की समस्याओं के साथ-साथ हमारा कैंपस-हमारी जिम्मेदारी एवं हमारा क्लास रूम-हमारी जिम्मेदारी जैसे स्लोगन के साथ कक्षा में बेहतर शिक्षण व्यवस्था स्थापित करने का प्रयास किया जायेगा. ये बातें एनएसयूआइ के प्रदेश अध्यक्ष जयशंकर प्रसाद उर्फ सूरज यादव ने रविवार को आयोजित छात्र संवाद यात्रा के दौरान कहीं. श्री प्रसाद ने बताया कि हर साल छात्र-छात्राओं की संख्या बढ़ती जा रही है. इसके बावजूद राज्य सरकार व केंद्र सरकार महाविद्यालय तथा विश्वविद्यालय की संख्या में वृद्धि नहीं कर रही है.

हमारा संकल्प है कि हम इसके प्रति सरकार को आगाह करेंगे और सचेत करेंगे. हर हाल में हर जिले में एक विश्वविद्यालय बने इसके लिए हम सड़क से सदन तक संघर्ष करेंगे. औरंगाबाद में छात्र संगठन एनएसयूआइ की ओर से छात्र-संवाद बैठक का आयोजन किया गया था. अध्यक्षता संगठन के जिला अध्यक्ष भीम सिंह चौहान एवं संचालन संगठन के जिला सचिव साकिब खलील ने किया.

एनएसयूआइ के पूर्व छात्र नेता आशुतोष कुमार सिंह ने कहा कि एनएसयूआइ देश का सबसे बड़ा छात्र संगठन है, जिसने छात्रों के हर संघर्ष को एक नया मोड़ दिया है. एनएसयूआइ अपनी राजनीतिक गतिविधियों के साथ-साथ सामाजिक गतिविधियों के लिए भी जाना जाता रहा है. संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी व संगठन के राष्ट्रीय प्रभारी कन्हैया के सफल नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए आशुतोष कुमार सिंह ने कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों ने दिल्ली विश्वविद्यालय में छात्र संगठन के रूप में इस बार एनएसयूआइ को चुना है.

प्रदेश अध्यक्ष का स्वागतइधर, सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज के अध्यक्ष सागर कुमार के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बड़े ही गर्मजोशी के साथ बिहार प्रदेश के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष जयशंकर कुमार उर्फ सूरज यादव का स्वागत किया. प्रिया कुमारी, खुशबू कुमारी, ज्योति कुमारी, आरती कुमारी, सोनाली कुमारी, रोशन राज, सनी सिंह, अनिल सिंह, शिवम कुमार, सचिन कुमार, पंकज कुमार, केसर कुमार, हर्ष राज, रिशु, सौरभ, राहुल, राजेश, पीयूष आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें