19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gaya News : गया में कॉल सेंटर के नाम पर साइबर ठगी के धंधे का खुलासा, 36 गिरफ्तार

Gaya News : गया पुलिस में शहर के मिर्जा गालिब कॉलेज के पास स्थित एक तीन मंजिला मकान में छापेमारी कर साइबर गिरोह से जुड़े 36 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही 33 मोबाइल फोन, तीन लैपटॉप व कई दस्तावेज जब्त किये हैं.

गया. गया पुलिस में शहर के मिर्जा गालिब कॉलेज के पास स्थित एक तीन मंजिला मकान में छापेमारी कर साइबर गिरोह से जुड़े 36 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही 33 मोबाइल फोन, तीन लैपटॉप व कई दस्तावेज जब्त किये हैं. गिरफ्तार अपराधियों में औरंगाबाद जिले का एक, नवादा जिले का एक और गया जिले के 34 युवक-युवतियां शामिल हैं. एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि कॉल सेंटर के नाम पर यहां साइबर ठगी का खेल चल रहा था. इसकी सूचना मिलने के बाद सिटी एसपी प्रेरणा कुमार की मानीटरिंग में एक विशेष टीम का गठन किया गया. इसमें साइबर डीएसपी साक्षी राय, रामपुर व साइबर थाने के पुलिस पदाधिकारियों व टेक्निकल सेल के पुलिस पदाधिकारियों को शामिल किया गया. एसएसपी ने बताया कि छापेमारी के दौरान वहां पर मौजूद व्यवस्थापक निशांत कुमार ने बताया कि वह अपने दो अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर एक कंपनी चलाता है. लेकिन, कंपनी से संबंधित दस्तावेज मांगे जाने पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका. इसके बाद वहां मौजूद कर्मचारियों के पास से 33 मोबाइल फोन जब्त किये गये. इसमें से 20 ऐसे नंबर थे, जिसके ऊपर नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर शिकायत दर्ज थी. इन मोबाइल नंबरों से विभिन्न प्रकार की योजनाओं में लाभ दिलाने, लाइसेंस देने आदि के नाम पर ठगी का काम किया जा रहा था.

लोन देने व सरकारी योजनाओं के लाभ के नाम पर चलता था ठगी का खेल

पुलिस में शहर के मिर्जा गालिब कॉलेज के पास स्थित एक तीन मंजिला मकान में छापेमारी कर साइबर गिरोह से जुड़े 36 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. यहां कॉल सेंटर के नाम पर ठगी का गिरोह चल रहा था. एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि छापेमारी के दौरान वहां पर मौजूद व्यवस्थापक निशांत कुमार और मोहित कुमार ने बताया कि कॉल सेंटर के माध्यम से लोगों को लोन देने एवं सरकारी योजनाओं का लाभ देने के नाम पर ठगी का काम करवाते थे.

इन्हें किया गया अरेस्ट

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में गया शहर के तेलबिगहा मोहल्ले का निशांत कुमार, शहीद रोड का शिष्यवर्धन, छोटकी डेल्हा मुहल्ले का ओम प्रकाश सिंह, छोटकी नवादा का राहुल कुमार, मानपुर अबगिला का मोहम्मद नदीम, घुटिया पहाड़पुर गांव का निशांत कुमार, गेवाल बिगहा मुहल्ले का काशिफ इकबाल, चपरदाह रोड की हर्षिता पूर्णिमा, एफसीआइ गोदाम के पास का सुजीत कुमार महतो, जनकपुरी मुहल्ले का सत्यम कुमार, चिरैयाटांड़ मुहल्ले का कृष्ण कुमार, महावीर स्थान टावर चौक का अंशु शर्मा, एपी कॉलोनी का अमित शर्मा, शेखा बिगहा मोड़ का निखिल कुमार, डोभी का रोहित कुमार गुप्ता, मगध मेडिकल अस्पताल के पास रहनेवाला गौरव कुमार सिंह, नयी गोदाम मुहल्ले की श्रुति सिंह, झीलगंज मुहल्ले की सलोनी सिंह, विष्णुपद थाना क्षेत्र के पचमहला के की सिंकी शर्मा, बागेश्वरी गुमटी न्यू कॉलोनी का अमित कुमार चौरसिया, बोधगया थाना क्षेत्र के डहरिया बिगहा मुहल्ले का यश राज, नादरगंज कोयरीबारी मुहल्ले का अंकित कुमार, किरानीघाट मुहल्ले का करण राज, नवादा जिले के ग्रह पर इमामबाड़ा का मोहित कुमार, चांदचौरा मुहल्ले की दीपशिखा पांडे, मुरारपुर मुहल्ले की पूजा कुमारी, टिकारी रोड की रिया कुमारी, नितिन नगर की सोनी कुमारी, अशोकनगर शिव मंदिर की उजाला कुमारी, नूतन नगर की जूही सिंह, नयी गोदाम मुहल्ले की रिया कुमारी, मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के गेट नंबर 5 की सपना कुमारी, छोटकी नवादा मुहल्ले की शालिनी कुमारी, टावर चौक मुहल्ले की कोमल कुमारी, गांधी मैदान मुहल्ले की दीपशिखा और औरंगाबाद जिले के कोसमा की हिना कुमारी को गिरफ्तार किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें