वरीय संवाददाता, जमशेदपुर
सुंदरनगर थाना क्षेत्र के तुरामडीह स्थित यूसील क्वार्टर में रहने वाले लखिंदर हो की रविवार को टीएमएच अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया. जानकारी के अनुसार करीब 10 दिन पूर्व लखिंदर बाइक से सुंदरनगर से अपने क्वार्टर तुरामडीह की ओर जा रहा था. उसी दौरान पीछे से एक कार ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी थी. जिस दौरान वह गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे. इसके बाद उन्हें टीएमएच में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी मौत हो गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है