चौथम. थाना पुलिस ने आर्म्स एक्ट में फरार एक आरोपित को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. थानाध्यक्ष राजीव कुमार मंडल ने बताया कि चौथम थाना कांड संख्या 53/23 के फरार आरोपित को पुलिस ने मुंगेर जिला अंतर्गत मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दरियापुर से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष ने बताया कि कई माह से फरार आरोपित मुंगेर दरियापुर निवासी जागेश्वर सिंह के पुत्र जापानी उर्फ रामप्रवेश सिंह को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपित को आवश्यक कार्रवाई के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है