कटिहार. रेलवे में ट्रेड यूनियन चुनाव को लेकर सोमवार सुबह 8:00 बजे प्रचार प्रसार थम जायेगा. चार एवं छह दिसंबर को वोट होनी है तथा मतगणना 12 दिसंबर को होगी. बताते चले कि रेलवे में ट्रेड यूनियन की मान्यता के लिए 4 व 6 दिसंबर तक सीक्रेट बैलेट चुनाव आयोजित होनी है. चुनाव संबंधी तैयारियों की समीक्षा के लिए कटिहार एडीआरएम मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में मंडल कार्यालय में एक बैठक आयोजित की गयी. जिसमें सीनियर डीपीओ अंजनी कुमार श्रीवास्तव के साथ सभी सहायक पीठासीन अधिकारियों ने भाग लिया. एडीआरएम मनोज कुमार सिंह ने चुनाव की महत्ता, गोपनीयता और सीक्रेट बैलेट चुनाव के प्रावधान के साथ पारदर्शी चुनाव सम्पन्न कराने का निर्देश दिया. साथ ही तैयारियों में रेल मंत्रालय के प्रावधानों को शत प्रतिशत सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक उपाय करने का भी आदेश दिया. एडीआरएम ने बताया कि कटिहार रेल मंडल में कुल 13684 वोटर्स है. जिसके लिए मंडल में कुल 30 बूथ बनाये गये है. जिसमें तीन ट्रेड यूनियन में शामिल मजदूर यूनियन, एम्पलाइज यूनियन एवं उत्तर सीमांत रेलवे कर्मचारी संघ चुनाव लड़ेंगे. उम्मीदवार में से दो का चयन होना है. जिसके लिए 35 प्रतिशत से अधिक मतों का लाना अनिवार्य है. चुनाव 4 दिसंबर और 6 दिसंबर को होगा. जिसमें रनिंग कर्मियों के लिए चुनाव 6 दिसंबर को होगा. चुनाव का परिणाम 12 दिसंबर को आयेगा. उन्होंने बताया कि चुनाव के लिए प्रचार प्रसार का सिलसिला सोमवार दो दिसंबर सुबह 8:00 बजे से से थम जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है