19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्काउट एंड गाइड का द्वितीय सोपान प्रशिक्षण का आयोजन

नगर स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय बड़हिया में पांच दिवसीय स्काउट एंड गाइड द्वितीय सोपान प्रशिक्षण सह परीक्षण शिविर विद्यालय के प्राचार्य आरएस प्रसाद की देखरेख में आयोजित की गयी.

बड़हिया. नगर स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय बड़हिया में पांच दिवसीय स्काउट एंड गाइड द्वितीय सोपान प्रशिक्षण सह परीक्षण शिविर विद्यालय के प्राचार्य आरएस प्रसाद की देखरेख में आयोजित की गयी. जिसका उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे बीएनएम कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर आशुतोष, विद्यालय के प्राचार्य आरएस प्रसाद, गाइड कैप्टन रश्मि राय, शिविर प्रधान अमृता सिंह, अनुराग आनंद, शंकर कुमार ने झंडोत्तोलन एवं दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए डॉ आशुतोष कुमार ने कहा कि भारत स्काउट एवं गाइड एक गैर राजनीतिक, गैर सरकारी, धर्मनिरपेक्ष एवं जाति वर्ग भेदभाव से रहित संस्था है. जो हमारी ज्ञान की वृद्धि करता है. स्काउट गाइड के शिक्षा से बच्चों में शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक एवं आध्यात्मिक क्षमताओं का विकास होता है. इससे शिक्षा लेकर बच्चे देश के एक जिम्मेदार एवं ईमानदार नागरिक बनते हैं. पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के नेतृत्वकर्ता नवोदय विद्यालय समिति पटना के सहायक संगठन आयुक्त डॉ चंद्रसेन ने बताया कि शिविर में गांठ और बंधन ( पायनियरिंग), आग जलाना व बुझाना, खुले में भोजन व चाय बनाना , दिशाओं का ज्ञान, प्राथमिक चिकित्सा, अच्छा व्यवहार, अनुमान लगाना, एक वाइड गेम में भाग लेना ,मौर्स या सीमा फोर का प्रदर्शन करना, दक्षता पदक (बैज) स्काउट का इतिहास, जन्मदाता, नियम, प्रतिज्ञा, प्रार्थना, झंडा गीत, स्काउट गाइड ध्वज,आदि के संबंध में विस्तार पूर्वक बताया जायेगा. द्वितीय सोपान के बाद तृतीय सोपान, राज्य पुरस्कार तथा राष्ट्रपति अवार्ड के लिए आगे का कैंप किया जायेगा. मौके पर शिक्षक अनिल कुमार सिंह, प्रभा कुमारी,प्रीति कुमारी, नवीन कुमार, सुशील कुमार, एस महतो आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें