झारखंड से ट्रेन से शराब लाकर भागलपुर में पहुंचाने जा रही महिला को कोतवाली पुलिस ने शनिवार रात पकड़ लिया. उसके पास से मौजूद झोले से पुलिस ने कुल 8 बोतल विदेशी शराब बरामद की है. गिरफ्तार महिला शराब तस्कर पूनम कुमारी कहलगांव की रहने वाली है. उसके विरुद्ध पुलिस ने अपने बयान पर केस दर्ज कर रविवार को उसे कोर्ट के समक्ष उपस्थित कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि कोतवाली पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि झारखंड से ट्रेन से आकर एक महिला लोहिया पुल के पास शराब की डिलीवरी देने वाली है. बताये गये समय और जगह पर एक महिला की गतिविधि को संदिग्ध देख उसे रोका गया. उसके झोले की तलाशी के दौरान शराब की बरामदगी की गयी. शराब के नशे में एक गिरफ्तार हबीबपुर पुलिस ने शनिवार देर रात शराब के नशे में हंगामा करते एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर पंकज राउत ने बताया कि शराब के नशे में हंगामा पर पुलिस पहुंची थी. हंगामा करने वाले व्यक्ति के मुंह से शराब की गंध आ रही थी. उसे थाना लाकर अल्कोहल टेस्ट किया गया. उसके शराब पीने की पुष्टि हुई. गिरफ्तार अभियुक्त हबीबपुर क्षेत्र का रहने वाला मो हसनैन है. रविवार शाम मेडिकल जांच के बाद उसे कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है