19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएचसी के टीकाकरण कक्ष से सामान की चोरी

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सुरक्षा व्यवस्था के तमाम दावे को धता बताते हुए पुराने भवन के टीकाकरण कक्ष में चोरी की घटना को रविवार को अंजाम दिया गया.

ठाकुरगंज. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सुरक्षा व्यवस्था के तमाम दावे को धता बताते हुए पुराने भवन के टीकाकरण कक्ष में चोरी की घटना को रविवार को अंजाम दिया गया. दिन दहाड़े हुई इस घटना ने अस्पताल परिसर की सुरक्षा पर सवाल उठा दिया हैं. बताते चले रविवार को दिनदहाड़े चोरों ने टीकाकरण कक्ष का दरवाजा सामने से तोड़ते हुए दो स्टेबलाइजर के साथ अन्य समान चुरा लिये. हालांकि इस दौरान पंखों को ले जाने में असफल रहे. उसी कमरे के बगल में तीन-चार पंखे खुले हुए मिले हैं. जबकि ठाकुरगंज अस्पताल परिसर की सुरक्षा में दिन व रात्रि गार्ड तैनात रहते हैं. लेकिन उसके बाद भी चोरी के बाद से अस्पताल परिसर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि पुराने भवन के टीकाकरण कक्ष व आसपास सीसीटीवी कैमरे नही लगे हुए हैं. साथ सुरक्षा में सुरक्षा गार्ड नए भवन में तैनात रहते हैं. उन्होंने बताया कि एएनएम सुनीता कुमारी टीकाकरण कक्ष का दरवाजा बंद करके ग्यारह बजे घर गई थी. दोपहर एक बजे लोगो द्वारा उन्हें सूचना मिली कि दरवाज़ा तोड़कर टीकाकरण कक्ष में चोरी हुई है. जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना मुझे दी और मैंने ठाकुरगंज पुलिस को सूचित किया है. दूसरी ओर चोरी को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है. बताते चलें लाखों की लागत से बने अस्पताल परिसर की चारो तरफ चाहरदिवारी का निर्माण नहीं किया गया, उत्तर के हिस्से में मौजूद घरों के एक दरवाजे हॉस्पिटल परिसर में ही खुलते है तो पूर्वी इलाका भी खुला हुआ है. जिस कारण हॉस्पिटल की सुरक्षा राम भरोसे है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें