मोतिहारी . सदर प्रखंड के रामगढवा पैक्स में 37.66 लाख रूपये सरकारी राशि के गबन का मामला सामने आया है. इसको लेकर सहकारिता के प्रखंड प्रसार पदाधिकारी रितेश कुमार ने रामगढवा पैक्स अध्यक्ष नंदकिशोर राय सहित प्रबंधक मनीष कुमार, प्रबंधकारिणी सदस्य किरण देवी, जियालाल मुखिया, बच्चालाल राय, विजय किशोर राय, विद्यावती देवी, बंती पासवान के विरूद्ध मुफस्सिल थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने पुलिस को बताया है कि खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में रामगढवा पैक्स को अधिप्राप्त धान के समतूल्य 31 अक्टुबर तक सीएमआर जमा करने की तिथि निर्धारित की गयी थी, लेकिन रामगढवा पैक्स के द्वारा कूल क्रय धान के समतूल्य शत प्रतिशत सीएमआर आपूर्ति नहीं गयी. साथ ही कैश क्रेडिट ऋण की राशि जमा करने का भी प्रयाप्त समय दिया गया था, इसके बावजूद समिति ने सीएमआर के समतूल्य धान की राशि 37 लाख 66 हजार 824 रूपये समिति के ऋण खाता में जमा नहीं किया गया. इससे साफ साबित होता है कि रामगढवा पैक्स में सरकारी राशि का गबन किया गया है. थानायक्ष मनीष कुमार ने बताया कि आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है