19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए के सभी घटक दल मिलकर लड़ेगे चुनाव : संजय झा

जदयू कार्यकर्ताओं का जिला स्तरीय एक दिवसीय सम्मेलन शहर के पटेल मैदान में रविवार को संपन्न हुआ.

समस्तीपुर: जदयू कार्यकर्ताओं का जिला स्तरीय एक दिवसीय सम्मेलन शहर के पटेल मैदान में रविवार को संपन्न हुआ. इसमें स्थानीय कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए संगठन के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने कहा कि आगामी 2025 विधानसभा चुनाव में एनडीए के सभी घटक दल एकसाथ मिलकर प्रदेशभर में चुनाव लड़ेगे. आम लोगाें की बीच जाकर सरकार की उपलब्धियों की चर्चा करें. उन्होंने कार्यकर्ताओं को विश्वास दिलाया कि बूथ स्तर पर सभी कार्यकर्ताओं के साथ हमेशा कदम से कदम मिलाकर चलेंगे. पार्टी की मजबूती कार्यकर्ताओं पर निर्भर करती है. हमारे कार्यकर्ता जितने सक्षम और जिम्मेदारी को समझने वाले होंगे. हमारा संगठन भी उतनी ही मजबूत होगी और चुनाव में अपेक्षाकृत अधिक प्रदर्शन करेगी. उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी, संगठन के स्वरुप एवं भविष्य में प्रस्तावित कार्यक्रमों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की. कहा कि बैठक का उद्देश्य संगठन को जमीनी स्तर यानी बूथ स्तर तक मजबूत बनाना है. इसके लिए संगठन के सभी सदस्य और कार्यकर्ताओं को मिलकर प्रयास करना चाहिए. मंत्री मदन सहनी ने कहा कि नीतीश कुमार ने अतिपिछड़ा समाज को आगे बढ़ाने का काम किया है. दस लाख लोगों को नौकरी और दस लाख लोगों को रोजगार देने का वादा किया है. केद्र सरकार ने बिहार के विकास को 60 हजार करोड़ अतिरिक्त बजट दिया है. इसके अलावे पूर्व मंत्री संतोष निराला, शिवहर के सांसद लवली आनंद, पूर्व सांसद अश्वमेघ देवी समेत अन्य वक्ताओं ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. कार्यक्रम की संचालन जदयू जिलाध्यक्ष डा. दुर्गेश राय ने किया. मौके पर जदयू नगर अध्यक्ष शकुंतला वर्मा, अशफाक करीम, विधायक रामविलास, पूर्व विधायक वशिष्ठ सिंह, रमेश सिंह कुशवाहा, मंजू कुमारी, मनीष चौधरी, अनिल सिंह, प्रमंडल प्रभारी भूमिपाल सिंह समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें