Darbhanga News: गौड़ाबौराम. बड़गांव में शनिवार की देर रात आग लगने से मो. अंसार का आवासीय घर व पशु शेड जलकर राख हो गया. इस दौरान लोगों में अफरा-तफरी मच गयी. ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पायी गयी. बताया जाता है कि लोग अपने-अपने घरों में सो रहे थे. इसी दौरान पशु शेड में लगे अलाव की चिंगारी से आग लग गयी. जबतक आग पर काबू पायी जाती, तबतक पशु शेड में बंधी दो बकरियां आग में झुलस गयी. वहीं घर में रखे अनाज, बर्तन, कपड़े, फर्नीचर सहित घर गृहस्थी के सभी सामान जलकर राख हो गये. स्थानीय मो. सजाद ने बताया कि गृहस्वामी बच्चों के साथ सो रहे थे, तभी घर में आग लग गयी. सो रहे लोगों को जलन महसूस हुई तो लोग उठे. काफी मशक्कत के बाद घर में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया. इस अगलगी में लगभग 90 हजार रुपये की संपत्ति जलने का अनुमान लगाया गया है. इस संबंध में बड़गांव थानाध्यक्ष कल्पना कुमारी ने बताया कि फूस के घर में आग लगी है. अग्निपीड़ित की ओर से थाना में आवेदन दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. वहीं सीओ अभिषेक आनंद से मोबाइल से संपर्क नहीं हो सका.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है