कुर्था . कुर्था थाना क्षेत्र में इन दिनों चोरी की घटना में लगातार इजाफा हो रही है. चोर लगातार बंद घरों को निशाना बना रहे हैं. बीते दिन राणानगर गांव में भी चोरों ने तीन घरों को निशाना बनाया था. वहीं शनिवार की देर रात चोरों ने कुर्था थाना क्षेत्र के मखदुमपुर गांव के एक रेलवेकर्मी के घर में भी चोरों ने जमकर चोरी की जहां लाखों रुपए के गहने, नकद समेत कई कीमती सामान उड़ा ले गए. प्राप्त जानकारी के अनुसार कुर्था थाना क्षेत्र के मखदुमपुर गांव निवासी बैजू यादव के पुत्र रेलकर्मी अमर जवान के घर में भी ताला तोड़कर घर में रखे गोदरेज से कीमती गहना समेत पांच लाख रुपये के सामानों की चोरी कर ली. उक्त घर में रेल कर्मी की वृद्ध मां व उनकी पत्नी प्रियंका कुमारी रहती थी जो प्रियंका कुमारी अपनी सास की तबीयत खराब होने के बाद जहानाबाद के एक निजी अस्पताल में विगत दो दिनों से इलाज करा रही थी, जिसका फायदा उठाते हुए चोरों ने शनिवार की देर रात घर में घुसकर जमकर चोरी की. जैसे ही रविवार की अहले सुबह रेल कर्मी की वृद्ध मां व उनकी पत्नी को गांव के लोगों ने दूरभाष पर सूचना दी कि आपके घर में चोरी हो गई है जिसके बाद वह जहानाबाद से आई तो देख कर अवाक रह गई. उन्होंने बताया कि घर में रखे गहना-जेवर, टीवी, कीमती बर्तन समेत कई कीमती सामान लगभग पांच लाख रुपए के सामान की चोरी हो गई है. उन्होंने बताया कि घर के दरवाजे के ताले टूटे हुए हैं और घर के दूसरे कमरे में रखे गोदरेज को भी छत-विक्षत कर दी गई है. साथ ही गोदरेज में रखे कीमती गहने, कपड़े समेत नकद रुपये गायब हैं जिसके बाद उन्होंने उक्त घटना की सूचना गांव वालों के बीच बताई. इसके बाद उक्त घटना की सूचना स्थानीय थाने को दी गई. सूचना पाते ही कुर्था थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर घटना का मुआयना किया. इस बाबत कुर्था थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार ने बताया कि मखदुमपुर गांव के एक घर में चोरी की घटना हुई है. पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है. इसके बाद आगे की कार्रवाई करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है