मसौढ़ी . थाना के बलैईठा निवासी सह ग्रामीण चिकित्सक डाॅ रामउदय कुमार सिंह के निधन के बाद अपने पैतृक घर गये परिजनों की अनुपस्थिति में शनिवार की रात बदमाशों ने उनकी बैरमचक स्थित क्लिनिक सह मकान को खंगाल दिया. बदमाश चार लाख रुपये नकद, गहने समेत करीब दस लाख का सामान गायब कर दिया. रविवार की सुबह में घर का ताला टूटा देख ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पुलिस और बाद में श्वान दस्ता भी जांच को पहुंचा. लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिल सका. इस संबंध में ग्रामीण चिकित्सक के पुत्र अंजनी कुमार ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. मूल रूप से थाना के बलैईठा ग्रामवासी डाॅ रामउदय कुमार सिंह ने नदौल स्टेशन से सटे पश्चिम बैरमचक में अपना मकान बना रखा है उसी में क्लिनिक भी चलाते थे. इधर बीते शनिवार को उनका निधन हो गया. इसके बाद परिजन उस घर में ताला बंद कर अपना पैतृक गांव बलैईठा चले गये थे. उधर रात में बदमाशों ने घर के मुख्य गेट का ताला तोड़ अलमीरा में रखे चार लाख रुपये, दिवंगत चिकित्सक की पत्नी और बहू के गहने समेत अन्य सामान ले भागे. परिजनों ने बताया कि नकदी व गहने समेत 10 लाख का सामान गायब है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है