देवरी मुख्यालय स्थित दुर्गा मंदिर मोड़ से बुढ़ियासारे वाया चंदली सड़क का पुनर्निर्माण नयी तकनीक (एफडीआर) के तहत शुरू किया गया है. सड़क निर्माण पूरा होने से देवरी, भेलवाघाटी व चकाई इलाके के कई गांवों के लोगो को आवागमन में सुविधा होगी. इस संबंध में प्रधानमंत्री ग्राम योजना के सहायक अभियंता सुरेश पासवान ने रविवार को बताया कि सड़क नयी तकनीक (एफडीआर) से बनायी जा रही है. सड़क पुनर्निर्माण व गरहाटांड़ – ढकनीनहरी के बीच नाला पर पुल का निर्माण जल्द पूरा कर लिया जायेगा. बता दें कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत इस सड़क के पुनर्निर्माण कार्य की आधारशिला 17 माह पूर्व में रखी गयी थी. संवेदक ने नाला पर बने पुल को तोड़ दिया गया था. वहीं, सड़क में बड़े-बड़े गढ्ढे हो गये थे. इससे पैदल चलने में भी कठिनाई हो रही थी. ग्रामीणों लगातार सड़क कार्य शुरू करवाने की मांग कर रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है