17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Giridih News :चतरो पंचायत में लोगों के घरों तक नहीं पहुंच रहा पानी

Giridih News :देवरी प्रखंड के चतरो में जल जीवन मिशन दम तोड़ रही है. योजना के तहत घरों तक नल से जल पहुंचाने की योजना का बुरा हाल है.

दम तोड़ रही जल जीवन मिशन योजना, लोगों में आक्रोश

सात गांवों के 36 स्थानों की जगह नौ स्थानों पर हुई है बोरिंगछह अगस्त को शुरू हुआ था कामदेवरी प्रखंड के चतरो में जल जीवन मिशन दम तोड़ रही है. योजना के तहत घरों तक नल से जल पहुंचाने की योजना का बुरा हाल है. जानकारी के मुताबिक छह अगस्त को चतरो पंचायत में जल जीवन मिशन के तहत कार्य प्रारंभ किया गया था. पंचायत प्रतिनिधियों के अनुसार पंचायत के कुल सात गांव में 36 स्थान पर बोरिंग कर पाईपलाइन के माध्यम से घरों तक जल पहुंचाने की योजना बनायी गयी है. लेकिन, कार्य में लगी रामसखी कंस्ट्रक्शन ने पहले काम शुरू करने में विलंब किया. काम शुरू किया, तो इसकी गति काफी धीमी है. फलस्वरूप अभी पंचायत के चतरो गांव के तुरियाटोला चार बोरिंग, टुहियो टोला में एक, खिजुरियाटांड़ टोला में एक, पथलघटिया गांव एक, करमाटांड़ गांव दो स्थान पर बोरिंग की गयी है. वहीं, इन गांव में टुहियो टोला, खिजुरियाटांड़ टोला व करमाटांड़ में लगभग एक सौ घरों में पानी सप्लाई हो रही है. तुरियाटोला में चार स्थान पर बोरिंग स्ट्रक्चर तैयार किया गया है. लेकिन, नल से घरों तक पानी पहुंचाने का कार्य शुरू नहीं हो पाया है. इसके अलावा मनकडीहा, पुरनीगड़िया, पुरनाबथान गांव व चतरो मुख्य टोला में भी कंपनी ने काम शुरू नहीं की है.

इधर-उधर से लाते हैं पानी

जिला परिषद सदस्य बिमल कुमार सिंह, मुखिया अयोध्या हाजरा, पंसस इंदु देवी, पूर्व पंसस उदय कुमार सिंह, ग्रामीण प्रकाश हाजरा, सागर कुमार, उमेश सिंह, आदित्य कुमार, सौरभ कुमार ने पेयजल व स्वच्छता विभाग से अविलंब काम पूरा करवा घरों तक पानी पहुंचाने की मांग की है. कहा कि लोगों को काफी परेशानी हो रही है. कई गांवों के लोगों को जाड़े में भी पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है. इसलिए विभाग उनकी मांग को गंभीरता से ले.

जल्द पूरा होगा काम : जेई

इस संबंध में पेयजल व स्वच्छता विभाग के कनीय अभियंता त्रिपुरारी कुमार ने बताया कि पंचायत में हुए कार्य की जानकारी लेकर सभी चयनित स्थानों पर बोरिंग व पाइपलाइन बिछाने का कार्य पूरा कराया जायेगा. जल्द ही जलापूर्ति शुरू करायी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें