गोड्डा में जाम से निजात दिलाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा शहर के कारगिल चौक से असनबनी तक अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों पर सरकारी बुलडोजर चलाया गया. इस बीच सरकारी दुकानों के शेड आदि जो सड़क के किनारे लगे थे, सभी को कार्रवाई के दौरान हटा दिया गया. अतिक्रमण की कार्रवाई रविवार की सुबह तकरीबन 7-8 बजे से ही शुरू कर दी गयी. कार्रवाई को लेकर फुटपाथ दुकानदारों में हड़कंप मच गया. कई दुकानों को पूरी तरह उजाड़ दिया गया. बुलडोजर से दुकानों के अगले हिस्से को गिरा दिया गया. इससे दुकानदारों को परेशानी भी हुई. इस कार्रवाई के क्रम में दुकान का सामान भी नष्ट हो गया. बुलडोजर चलाने से दुकानदारों में रोष भी देखा गया. लोगों ने अतिक्रमण की कार्रवाई को लेकर विरोध भी जताया और कई बार झड़प की नौबत आयी. लेकिन पुलिस की मौजूदगी के बाद कार्रवाई होती रही. प्रशासन ने कड़ाई से सड़कों पर बुलडोजर दौड़ाया. कई लोग इससे परेशान भी दिखे. हालांकि इस कार्रवाई के बाद सड़कें चौड़ी हो गयी है. मालूम हो कि शहर में आये दिन जाम की स्थिति बन रही थी. जहां-तहां जाम का आलम था. इससे निजात दिलाने के पहल की गयी. रविवार को हुए कार्रवाई में सड़क के दोनों ओर लगे झुग्गी-झाेपड़ी सहित गुमटी आदि को भी हटा दिया गया.
मुश्तैदी से डटे रहे सीओ, नगर प्रशासक व थानेदार
कार्रवाई में गोड्डा सीओ ऋषिराज, नगर प्रशासक आशीष कुमार, नगर थानेदार दिनेश महली सहित पुलिस व सिटी मैनेजर रोहित गुप्ता के साथ नगर परिषद के कर्मी शामिल थे. विधानसभा चुनाव के संपन्न होने के बाद प्रशासन इस मामले में रेस हो गया है. हालांकि अतिक्रमण की कार्रवाई को लेकर शहर में प्रचार-प्रसार किया गया था. इस बीच रविवार को जब तक लोग उठ पाते, तब तक प्रशासन की ओर से कार्रवाई तेज कर दी गयी. अहले सुबह ही इस मामले में प्रशासन रेस हो गया. तकरीबन आधे दिन इस कार्रवाई होती रही. जिला प्रशासन के कई पदाधिकारी इस कार्रवाई में लगे रहे. सीओ व नगर प्रशासक ने संयुक्त रूप से बताया कि शहर के दूसरे मार्गों पर भी इस प्रकार की कार्रवाई की जाएगी. किसी भी अतिक्रमणकारी को नहीं छोड़ा जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है