ठाकुरगंगटी प्रखंड मुख्यालय स्थित शिव मंदिर के निकट नौ दिवसीय शिव शक्ति महायज्ञ को लेकर कलश यात्रा निकाली गयी. यज्ञ मंडली से हाथी, घोड़े व गाजे-बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गयी. भव्य कलश शोभा यात्रा में क्षेत्र के अलावे अन्य गांवों के सैंकड़ों की संख्या में कुंवारी कन्याओं व महिलाओं ने भाग लिया. यात्रा यज्ञ मंडली से परिक्रमा करते हुए चजोरा, मिश्र गंगटी, चमरू कपरी गंगटी, प्रखंड मुख्यालय होते हुए बिहारी, परासी, चांदा आदि गांवों का भ्रमण किया.
विधिवत संकल्प कर कलश में भरा गया जल
बिहारी तालाब में वाराणसी से पधारे स्वामी हरेंद्र द्विवेदी जी महाराज द्वारा विधिवत संकल्प कर कलश में जल भरा गया. इसके पूर्व यात्रा शुभारंभ के पूर्व पहुंचे प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष अवधेश कुमार ठाकुर ने कहा कि पहली बार इस परिक्षेत्र से किसी तरह का यज्ञ का आयोजन होने जा रहा है, जिसमें पीरपैंती बिहार से पधारे त्यागी जी परम पूज्य महाराज की ओर से इतनी बड़ी आयोजन का शुभारंभ होना काफी खुशी की बात है. आयोजन से भक्तिमय का माहौल बना हुआ है. इस दौरान कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु जयश्री राम के नारे लगा रहे थे. पूरा यात्रा की इतनी लंबी कतार थी कि यात्रा में शामिल श्रद्धालु जयश्री राम के नारे लगा रहे थे. जगह-जगह सभी को शरबत पीने की व्यवस्था दी जा रही थी. श्री ठाकुर ने कहा कि प्रखंड कांग्रेस कमेटी ऐसे आयोजन के साथ है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है