21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chaibasa News : जिले के 890 प्राथमिक विद्यालय बनेंगे मॉडल स्कूल

एक स्कूल पर 458613.00 रुपये खर्च किये जायेंगे

चक्रधरपुर. जिला के सभी 18 शैक्षणिक प्रखंडों के 890 प्राथमिक विद्यालयों को मॉडल स्कूल बनाया जायेगा. इसके लिए डीएमएफटी मद से राशि खर्च कर सभी प्राथमिक स्कूलों की दशा सुधारी जायेगी. उपायुक्त द्वारा जारी आदेश के मुताबिक जिला योजना पदाधिकारी द्वारा डीएमएफटी मद से जारी राशि के माध्यम से सभी 890 स्कूलों में मॉडल सरकारी प्राथमिक विद्यालय बनाया जायेगा. जीओलन इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड सिलवासा को इसका कार्य एजेंसी बनाया गया है. हर प्राथमिक विद्यालयों पर 358613.00 रुपये खर्च कर 24 प्रकार की सामग्रियां उपलब्ध करायी जायेंगी.

कुल 408165570.00 रुपये खर्च किये जायेंगे

जिला के कुल 890 स्कूलों में 458613.00 रुपये प्रति स्कूल की दर से कुल चालीस करोड़ एकासी लाख पैंसठ हचार पांच सौ सत्तर रुपये (408165570.00) खर्च कर प्राथमिक विद्यालयों को मॉडल स्कूल बनाया जायेगा. जिला के प्रखंडवार प्राथमिक स्कूलों में आनंदपुर के 27, बंदगांव के 40, चक्रधरपुर के 101, गोइलकेरा के 84, गुदड़ी के 16, हाटगम्हरिया के 55, जगन्नाथपुर के 62, झींकपानी के 20, खूंटपानी के 36, कुमारडुंगी के 43, मझगांव के 54, मंझारी के 50, मनोहरपुर के 52, नोवामुंडी के 65, चाईबासा के 60, सोनुआ के 48, तांतनगर के 39 एवं टोंटो के 38 समेत पूरे जिले के 890 प्राथमिक विद्यालयों को इस योजना में शामिल किया गया है.

890 प्राइमरी स्कूलों को मिलेंगे यह सामान

सामग्री संख्या दर कुलटीचर टेबुल 2 17818 35636

टीचर चेयर 2 10325 20650फर्स्ट एड बॉक्स 1 सेट 1947 1947

डस्टबीन 2 1741 3482ग्रीन बोर्ड 3 5369 10738

थ्रीडी पेंट 1000 स्क्वायर फीट 171 171000स्पोर्ट किट 1 सेट 47600 47600

जोयफूल लर्निंग बेंच 20 8378 167560

कुल राशि प्रति स्कूल 458613.00

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें