जमशेदपुर. क्रीड़ा भारती पूर्वी सिंहभूम की ओर से 21 व 22 दिसंबर को राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता (महिला व पुरुष) का आयोजन किया जायेगा. उक्त फैसला रविवार को केबुल टाउन में हुई क्रीड़ा भारती पूर्वी सिंहभूम की बैठक में ली गयी. बैठक का आयोजन महानगर अध्यक्ष शिवशंकर सिंह की अध्यक्षता में की गयी. बैठक में प्रांत मंत्री राजीव कुमार, सुभाष कुमार, अनूप, चंद्रशेखर व जगदीश कुमार मौजूद थे. कबड्डी प्रतियोगिता के आयोजन के लिए फिलहाल स्थान निर्धारित नहीं किया गया है. संभवत: यह टूर्नामेंट एग्रिको मैदान में हो सकता है. वहीं, क्रीड़ा भारती की ओर से दलमा ट्रेकिंग का आयोजन आठ दिसंबर को होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है