19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rourkela News: म्यूजिक सर्कल के विजया उत्सव में नृत्य, गीत, संगीत व गजल की सजी महफिल

Rourkela News: राउरकेला की अग्रणी सांस्कृतिक संस्था म्यूजिक सर्कल का विजया उत्सव सोल्लास मनाया गया. इसमें कलाकारों ने नृत्य, गीत, संगीत व गजल प्रस्तुत किया.

Rourkela News: राउरकेला की अग्रणी सांस्कृतिक संस्था म्यूजिक सर्कल का विजया उत्सव शनिवार को सोल्लास मनाया गया. म्यूजिक सर्कल के कार्यकारी अध्यक्ष अभय कुमार दास की अध्यक्षता में सेवानिवृत्त प्रशासनिक अधिकारी महेंद्र कुमार पटनायक ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया. म्यूजिक सर्कल की ओर से संचालित म्यूजिक कॉलेज के छात्रों ने गुरु श्री बाबाजी चरण बिस्वाल के निर्देशन में अलका चंद द्वारा रचित स्वागत गीत ‘जागो मां जननी जागो’ प्रस्तुत किया. प्रोफेसर डॉ किशोरी दास ने बतौर मुख्य वक्ता विजया दिवस के महत्व पर चर्चा की. कार्यक्रम की शुरुआत में गुरु श्री बुध प्रसाद राव द्वारा छोटा ख्याल और आधुनिक संगीत, गुरु संगीता जेना द्वारा आधुनिक संगीत और राजलक्ष्मी कवि और कुमारी तनुश्री द्वारा हिंदी गजलों की प्रस्तुति से दर्शक मंत्रमुग्ध हो गये. गुरु विभूति पति, गुरु नरेंद्र नायक, मनोज नायक, अमित राणा, उमेश और बी चंद्रशेखर राव ने वाद्य यंत्रों पर योगदान दिया. अंत में गुरु सुदेशना राउत के निर्देशन में संस्थान के कलाकारों की नृत्य प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. संस्थान के सह महासचिव विवेकानंद पंडा ने मंच का संचालन किया, जबकि सचिव संतोष कुमार मल्लिक ने धन्यवाद ज्ञापन किया. संस्थान के सदस्यों और शिक्षकों ने कार्यक्रम में सहायता की.

सिविक सेंटर में एकत्र का इस्पात नाट्य महोत्सव आज से

राउरकेला स्टील प्लांट के साैजन्य से एकत्र का इस्पात नाट्य महोत्सव दो से 12 दिसंबर तक प्रत्येक शाम 6:15 बजे से सिविक सेंटर में आयोजित किया जायेगा. 25 नाट्य संस्थानों को मिलाकर बनी एकत्र संसथा की ओर से रविवार को सेक्टर-8 में हुई प्रेसवार्ता में अध्यक्ष राजीव पाणि, महासचिव सुदेश नायक, सलाहकार डॉ कृपासिंधु नायक, कार्यवाहक अध्यक्ष आलोक बोस, उपाध्यक्ष रमेश चंद्र मोहंती, डॉ सुमन दत्त, शरत दास, संयोजक कैलाश पाणिग्राही व विशिष्ट अतिथि जॉर्ज तिर्की ने यह जानकारी दी. प्रेसवार्ता में नाट्य प्रेमी प्रदीप कुमार नायक समेत प्रज्ञानंद मोहंती, सुरेंद्र पाढ़ी, विजय कुमार पात्र, अक्षय धल, सरोज शंखुआ, प्रबीर जेना उपस्थित थे. अंत में उपाध्यक्ष रमेश चंद्र मोहंती ने धन्यवाद ज्ञापित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें