19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rourkela News: माकपा सुंदरगढ़ जिला कमेटी के 15वें सम्मेलन में जनमुद्दों को लेकर आंदोलन का किया गया आह्वान

Rourkela News: माकपा सुंदरगढ़ जिला कमेटी का 15वां सम्मेलन कॉमरेड सीताराम येचुरी और कॉमरेड लंबोदर नायक मंच, कोइड़ा में संपन्न हो गया है.

Rourkela News: माकपा सुंदरगढ़ जिला कमेटी का 15वां सम्मेलन रविवार को कॉमरेड सीताराम येचुरी और कॉमरेड लंबोदर नायक के नेतृत्व में कोइड़ा में संपन्न हो गया है. इस सम्मेलन का खुला सत्र कोइड़ा ब्लॉक चौक में शनिवार को आयोजित किया गया था, जबकि सम्मेलन का प्रतिनिधि सत्र माकपा कार्यालय, कोइड़ा में आयोजित किया गया था. इस सम्मेलन में जिला समिति की ओर से जिला सचिव प्रमोद सामल ने राजनीतिक एवं सांगठनिक रिपोर्ट प्रस्तुत की. पिछले तीन वर्षों में पार्टी के विभिन्न कार्यक्रम, उनकी सफलताएं और असफलताएं, लोगों की आजीविका की समस्याओं से संबंधित विभिन्न आंदोलन, पिछले आम चुनाव में लक्ष्मण मुंडा की चौथी बार विधानसभा में जीत पर चर्चा हुई. इसमें विभिन्न क्षेत्रों से लगभग 150 पार्टी नेतृत्व प्रतिनिधि सम्मेलन में शामिल हुए. जिले की स्थानीय समितियों के 28 प्रतिनिधियों ने रिपोर्ट पर चर्चा की और फिर राजनीतिक और संगठनात्मक मुद्दों पर रिपोर्ट को सम्मेलन में शामिल किया गया.

विभिन्न प्रस्तावों को सर्वसम्मति से किया गया पारित

इस सम्मेलन में पार्टी के राज्य सचिव अली किशोर पटनायक और राज्य सचिव मंडली के सदस्य विष्णु मोहंती ने खुले सत्र और प्रतिनिधि सत्र को संबोधित किया. विधायक लक्ष्मण मुंडा, जहांगीर अल्ली, सुशीला मुंडा को लेकर गठित अध्यक्ष मंडली ने सम्मेलन की अध्यक्षता की और जिले के समग्र विकास, बढ़ती महंगाई पर नियंत्रण, जिले में बेरोजगारी और रोजगार के मुद्दे, कृषि और किसानों की समस्याएं, महिलाओं और बच्चों के खिलाफ बढ़ती हिंसा, जनजातीय अधिकारों, राष्ट्रीय संपत्तियों की कॉर्पोरेट लूट, एक राष्ट्र एक चुनाव, सांप्रदायिकता के खिलाफ आने वाले दिनों में राजनीति के विरुद्ध एक व्यापक जन आंदोलन के प्रस्तावों को पारित किया गया.

17 सदस्यीय जिला समिति का हुआ चुनाव

प्रमोद सामल को अगले तीन वर्षों के लिए सर्वसम्मति से जिला सचिव के रूप में फिर से चुना गया, जबकि 17 सदस्यीय जिला समिति का चुनाव किया गया. इनमें लक्ष्मण मुंडा, जहांगीर अल्ली, विमान मैती, श्रीमंत बेहरा, सुरेंद्र दाश, राज किशोर प्रधान, प्रभात पंडा, आनंदमासी हाेरो, अनिरुद्ध त्रिपाठी, समीर नायक, लाल बहादुर महंत, मनोज मिर्धा, सुशीला मुंडा, बसंत नायक, बीपी महापात्रा, हृदयानंद यादव, सुशीला मुंडा, ताजमुन नेहार, गौरीशंकर पात्र और बादल बारिक जिला समिति में सर्वसम्मति से चुने गये हैं. पार्टी का 23वां राज्य सम्मेलन 16 से 18 दिसंबर तक कटक में होने जा रहा है, जिससे उक्त सम्मेलन को सफल बनाने का आह्वान किया गया. अंत में माकपा कोइड़ा क्षेत्रीय स्वागत समिति के सचिव प्रभात पंडा ने सभी को धन्यवाद दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें