Sundergerh News: सुंदरगढ़ टाउन थाना अंतर्गत पंडरीढिपा चौक के पास ऑटो से उतर रही एक महिला को ट्रेलर ने अपनी चपेट में ले लिया, जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. मृतका की पहचान हेलेन बुड़ के रूप में हुई है, जो अपने पति प्रभु दयाल के साथ ऑटो से घर जाने के लिए पंडरीढिपा चौक के पास ऑटो से उतर रही थी. हादसे में पति प्रभु दयाल बाल-बाल बच गये. जानकारी के मुताबिक, पंडरीढिपा चौक से थोड़ी दूरी पर ही हेलेन और प्रभु दयाल का घर है. दोनों ऑटो से चौक के पास पहुंचे और उतरकर घर जानेवाले थे. लेकिन इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रेलर ने हेलेन को चपेट में ले लिया और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. हादसे के बाद ट्रेलर के साथ चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस फरार ट्रेलर की खोजबीन कर रही है.
हादसे के बाद फूटा लोगों का गुस्सा, किया प्रदर्शन
इस हादसे के बाद गुस्साए स्थानीय लोगों ने सड़क को जाम कर दिया और टायर जलाकर प्रदर्शन करने लगे. सूचना पाकर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन वे मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा और चौक पर स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग पर अड़े हैं. प्रशासन की ओर से उन्हें समझाने-बुझाने का प्रयास जारी है.सुंदरगढ़: शराबी बेटे ने पीट-पीटकर मां को मार डाला, गिरफ्तार
सुंदरगढ़ पुलिस जिला के तलसरा थाना अंतर्गत तुमलिया गांव में शनिवार की रात शराबी बेटे ने पीट-पीटकर मां की हत्या कर दी है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच में जुटी है. जानकारी के अनुसार, शनिवार की आधी रात तुमलिया गांव निवासी विश्वा लकड़ा ने शराब के नशे में अपनी मां की लात-घूंसों से पिटाई कर दी. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हाे गयी. उसने यह कदम क्यों उठाया, इसका कारण पता नहीं चल पाया है. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी विश्वा लकड़ा को गिरफ्तार किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है