संवाददाता, पटना ठंड को देखते राज्य की सड़कों पर बेहतर आवागमन सहित हादसों को कम करने की तैयारी शुरू हो गयी है. इसे लेकर पथ निर्माण विभाग ने अपने सभी अभियंताओं को आवश्यक कार्रवाई कर बेहतर आवागमन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया था. साथ ही काम पूरा कर अभियंताओं से रिपोर्ट भी मांगी है. अब अभियंता प्रत्येक सड़क का निरीक्षण कर हादसे की आशंका वाली जगहों की पहचान कर रहे हैं. उन सभी जगहों पर सड़क सुरक्षा से संबंधित साइनेज आदि लगाये जायेंगे. सूत्रों के अनुसार सड़क सुरक्षा पर गठित सुप्रीम कोर्ट की समिति ने सड़क हादसों के कारण होने वाली मौत को गंभीरता से लेते हुए हादसों में कमी के उपाय करने का निर्देश दिया था. इसे देखते हुए राज्य सरकार ने भी तैयारियां की हैं. इन तैयारियों के तहत तय मानकों के अनुसार सड़कों पर लेन मार्किंग होगा. सड़क के आसपास मौजूद मकानों और पेड़ों के पास ऑब्जेक्ट हजार्ड मार्कर और रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप अनिवार्य रूप से लगाये जायेंगे. सड़कों के बीच में रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप या स्टड्स लगाये जायेंगे. साथ ही सूचनात्मक और चेतावनी संबंधित सड़क सुरक्षा चिह्नों की मरम्मत की जायेगी. सड़कों पर लगेंगे नये चिह्न सूत्रों के अनुसार हादसे रोकने के लिए जरूरत के अनुसार सड़कों पर नये चिह्न लगाये जायेंगे. पुल-पुलियाें के आसपास क्रैश बैरियर लगाये जायेंगे. साथ ही ऑब्जेक्ट हजार्ड मार्कर लगाये जायेंगे. निर्माणाधीन सड़कों में वर्क जोन सेफ्टी और ट्रैफिक मैनेजमेंट किया जायेगा. इसके साथ ही सड़कों में जरूरत के अनुसार मेडियन मार्कर, डेलिनियेटर्स, ब्लिंकर्स, कैट्स आइ का निर्माण किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है