मुंगेर. टेटियाबंबर थाना पुलिस ने रविवार की देर शाम वाहन चेकिंग के दौरान एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से 15 लीटर महुआ शराब जब्त हुआ. पुलिस ने मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया है. थानाध्यक्ष मुकेश केहरी ने बताया कि रविवार की शाम लगभग सात बजे थाने से कुछ ही दूरी पर पुलिस टीम वाहन चेकिंग कर रही थी. इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार ने पुलिस को देखकर मोटरसाइकिल घुमा कर भागने का प्रयास किया. लेकिन पुलिस ने भागने से पहले पकड़ लिया. पुलिस ने जब डिक्की की तलाशी ली, तो उससे 15 लीटर महुआ शराब बरामद हुआ. पुलिस ने जहां मोटरसाइकिल सवार टेटिया गांव निवासी ललन पासवान को गिरफ्तार कर लिया. वहीं मोटर साइकिल जब्त कर लिया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार ललन शराब बेचता है. कहीं से शराब तस्करी कर टेटिया गांव जा रहा था. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार शराब तस्कर से पूछताछ की जा रही है.
ईटवा व महरना से दो आरोपित गिरफ्तार
धरहरा. धरहरा थाना पुलिस ने शनिवार की देर रात छापेमारी कर अलग-अलग जगहों से दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में धरहरा थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार पाठक ने बताया कि थाना क्षेत्र के ईटवा संतनगर निवासी सिरीराम बिंद व महरना सुगंठिया निवासी विजय पासवान को गिरफ्तार किया गया. दोनों के विरुद्ध न्यायालय से वारंट निर्गत था. उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है