मुंगेर. आगामी 5 दिसंबर को होने वाले मुंगेर मैराथन-2024 के सफल आयोजन को लेकर जिला प्रशासन की टीम तैयारियों में जुटी हुई है. जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने रविवार को हेरू दियारा शहीद स्मारक स्थित प्रारंभ बिंदु पर पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण किया. उन्होंने साथ चल रहे पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये. मौके पर एडीएम मनोज कुमार, डीडीसी अजीत कुमार सिंह, जिला खेल पदाधिकारी कुमार अभिषेक, एएसपी पंकज कुमार, एसडीओ सदर शैलेंद्र कुमार मुख्य रूप से मौजूद थे.
जिलाधिकारी ने कहा कि मुंगेर जिला स्थापना दिवस पर इस बार पहली बार फुल मैराथन का आयोजन किया जा रहा है, जो 42.195 किलोमीटर का होगा. इसमें 20 वर्ष व उससे अधिक उम्र के धावक हिस्सा लेंगे. इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले धावक को 1 लाख, द्वितीय को 50 हजार तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले पांच धावकों को 10-10 हजार रुपये, प्रशस्ति पत्र तथा मोमेंटो देकर पुरस्कृत किया जायेगा. अब तक एक हजार धावकों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. इसमें दूसरे राज्यों के धावक भी शामिल हैं. उन्होंने बताया कि हेरू दियारा शहीद स्मारक स्थित प्रारंभ बिंदु से यह मैराथन प्रारंभ होगा. एथलीटों के लिए रिपोर्टिंग टाइम सुबह 5 बजे रखा गया है, जबकि उद्घाटन 6.30 बजे प्रस्तावित है. लगभग 4 घंटे चलने वाली इस प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागी वापस हेरू दियारा शहीद स्मारक पर पहुंचेंगे. इसके बाद मैराथन संपन्न होगा. प्रत्येक किलोमीटर पर प्वाइंट बनाया गया है. जहां धावकों के लिए जरूरी दवाओं के साथ, फल, पानी, ओआरस की व्यवस्था के साथ चिकित्सकों की टीम और एंबुलेंस की भी व्यवस्था रहेगी. डीएम ने बताया कि धावकों के उत्साह वर्धन के लिए बॉलीवुड अभिनेत्री मंदिरा बेदी भी रहेंगी.दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बलों की रहेंगी तैनाती
मैराथन मार्ग में 85 कंट्रोल प्वाइंट बनाये गये हैं. जहां पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बलों की तैनाती रहेगी. मैराथन के लिए नोडल पदाधिकारी को भी नियुक्त किया गया है. शहीद स्मारक हेरूदियारा चौक पर निबंधन, चेस्ट नंबर वितरण कैंप बनाया जायेगा. इसके नोडल पदाधिकारी एडीएम को बनाया गया है. जहां पर 12 शारीरिक शिक्षक व अन्य सरकारी कर्मचारियों को लगाया गया है. इनको निबंधन करने, चेस्ट नंबर वितरण करने, मोहर लगाने एवं हाथों में बैंड लगाने की जिम्मेदारी दी गयी है.
मैराथन को लेकर एनएच-80 पर वाहन परिचालन होगा प्रभावित
मुंगेर. 5 दिसंबर को सुबह 5 बजे से अपराह्न 1 बजे तक एनएच 80 पर हेरू दियारा शहीद स्मारक से बाहचौकी के बीच मैराथन प्रस्तावित है. इसके कारण इस दौरान वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित रहेगा. डीएम ने बताया कि इस क्रम में लखीसराय से आने वाले वाले छोटे वाहन जो मुंगेर की तरफ जाएंगे, मेदिनी चौकी थाना क्षेत्र के मिल्की ढाला से दाहिने उतरकर अभयपुर, बसौनी, बंगलवा टोला या धरहरा होते हुए भलार चौक, जमालपुर डीएवी स्कूल के पास दाहिने मुड़कर ईस्ट कॉलोनी रेलवे ओवर ब्रिज पार कर जुबली वेल जमालपुर होते हुए पुनः सफियासराय में एनएच 80 पर आएंगे. वहीं भागलपुर, खगड़िया की तरफ से आने वाले छोटे वाहन जो लखीसराय की ओर जाएंगे, वे सफियासराय से बायें मुड़कर जुबली वेल, जमालपुर रेलवे स्टेशन होते हुए भलार चौक, बंगलवा टोला या धरहरा होते हुए बसौनी, अभयपुर से होकर मिल्की ढाला (मेदिनी चौकी) के पास एनएच 80 पर आ जाएंगे. संबंधित थानाध्यक्षों को जिम्मेवारी दी गयी है कि वे उपरोक्त रूट पर जगह-जगह बल की प्रतिनियुक्ति कर आने-जाने वाले वाहनों को दिशा निर्देशित करते रहेंगे, ताकि उन्हें कोई परेशानी न हो.
पटना में आयोजित 42.2 किमी के मैराथन में धरहरा के धर्मवीर को तीसरा स्थान
धरहरा. पटना के गांधी मैदान में आयोजित 42.2 किलोमीटर के मैराथन में धरहरा प्रखंड के महरना गांव निवासी धर्मवीर कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. इससे पूरे प्रखंड में खुशी की लहर है. बताया गया कि रविवार को पटना के गांधी मैदान में 42.2 किलोमीटर की मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. इसमें बिहार सहित दूसरे राज्य व देश-विदेश के लगभग 300 एथलीटों ने भाग लिया. इसमें तीसरा स्थान मुंगेर जिला अंतर्गत धरहरा प्रखंड के महरना गांव निवासी रामबिलास यादव का पुत्र धर्मवीर कुमार ने प्राप्त किया. धर्मवीर की उपलब्धि की खबर सुनते ही धरहरा महरना में जश्न का माहौल व्याप्त है. धर्मवीर की उपलब्धि पर मुंगेर फुटबॉल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष पूर्वेन्दु नारायण सिंह उर्फ बबन सिंह, अनिल सिंह ने शुभकामनाएं दी हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है