श्रीकांत शर्मा, कोलकाता
यात्री साथी ऐप की सफलता से उत्साहित परिवहन विभाग अब ””यात्री साथी”” ऐप को अन्य सेवाओं से भी जोड़ने का फैसला किया है. यानी आने वाले दिनों में यात्री साथी कमर्शियल कंपनियों के ऐप की तरह प्रोफेशनल सुविधाओं से लैस होगी. अब यात्री एक ही ऐप से कई परिवहन सुविधाएं प्राप्त कर सकेंगे.यात्री साथी ऐप डेढ़ साल पहले कोलकाता और पासवर्ती जिलों में शुरू हुई थी. अब तक यात्री साथी ऐप के माध्यम से लगभग 61 लाख बार टैक्सियों राइड पूरी हो चुकी है. इन यात्राओं से यात्री साथी ऐप में पंजीकृत 70 हजार ड्राइवरों ने 166 करोड़ रुपये की आमदनी की. इस आशय की जानकारी परिवहन विभाग आइजी-ट्रैफिक सुकेश जैन ने दी है. यात्री साथी ऐप की सफलता से उत्साहित परिवहन सचिव सौमित्र मोहन के मुताबिक प्रारंभिक सफलता के आधार पर राज्य सरकार भविष्य में पीली टैक्सियों और ऐप-कैबों के अलावा बस और जहाज सेवाओं को ऐप के तहत लाने की योजना बना रही है. उनका कहना है कि यात्री साथी ऐप कमिशनलेस सेवा है, इसे आम यात्री के साथ टैक्सी चालक भी लाभान्वित हो रहे हैं. चूकी अन्य ऐप कैब की तरह यात्री साथी में कमीशन वाली बात नहीं इस लिहाज से यात्रियों को कम दर में टैक्सी मिल जाती है. यात्री साथी ऐप के माध्यम से टैक्सी चालक यात्री से निर्धारित और किफायती दर में किराया लेते हैं.अगले चरण में यात्री साथी ऐप के तहत निजी बसों को भी जोड़ा जायेगा. राज्य यात्रियों को बस यातायात की सटीक जानकारी देने के लिए विभिन्न बस स्टॉप पर एलसीडी मॉनिटर स्थापित करना चाहता है. जहां से यात्री बस की संभावित टाइमिंग जान सकेंगे. संयोग से, न्यू टाउन में इस तकनीक के सही कार्यान्वयन के लिए जीपीएस के अलावा, रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन डिवाइस आधारित तकनीक का उपयोग किया जा रहा है. परिवहन मंत्री स्नेहाशीष चक्रवर्ती ने महानगर के परिवहन विभाग को स्मार्ट करने की बात कही है. उन्होंने बताया कि महानगर के बस अड्डों पर जल्द ही एलईडी टाइम टेबल सिस्टम लगेगा. अब यात्री अपने स्मार्ट फोन से ही सरकारी बसों का टिकट बुक करा सकेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है