कोलकाता. एक मकान में चोरी करने के दौरान चोर इतना मशगूल हो गया कि उसे भनक तक नहीं लगी कि वह जहां घटना को अंजाम दे रहा है, वहां का मुख्य दरवाजा बंद कर दिया गया है. आखिरकार वह पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया, वह भी मकान में रहने वाली महिला की सूझबूझ से. घटना ठाकुरपुकुर थाना क्षेत्र के साखेर बाजार इलाके की है. सूत्रों के अनुसार, ठाकुरपुकुर इलाके में रहने वाली टूसी दास व उसके पति के घर के पास में ही एक दुकान है. बताया जा रहा है कि गत शनिवार की रात को चोर जब उनके मकान में घुसा, तब टूसी व उसका पति दुकान में थे. अचानक टूसी अपने घर की ओर गयी, तो देखा कि मुख्य दरवाजा खुला हुआ है. उसे अंदर चोर के होने की भनक मिल गयी. उसने घर का मुख्य दरवाजा बाहर से बंद कर दिया. इसके बाद उसने अपने पति और पड़ोसियों को वहां बुलाया. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है