संवाददाता,पटना भाकपा-माले की पोलित ब्यूरो की बैठक रविवार से पटना में शुरू हो गयी है. बैठक में पार्टी महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य सहित सभी शीर्ष नेता भाग ले रहे हैं. बैठक में झारखंड और महाराष्ट्र चुनावों की समीक्षा जारी है. पोलित ब्यूरो की बैठक में पार्टी महासचिव के अलावा वरिष्ठ पार्टी नेता स्वदेश भट्टाचार्य, पश्चिम बंगाल से कार्तिक पाल व अभिजीत मजूमदार, यूपी से रामजी राय; बिहार से कुणाल, धीरेन्द्र झा, राजाराम सिंह, अमर, मीना तिवारी, शशि यादव, दिल्ली से रवि राय, संजय शर्मा, झारखंड से मनोज भक्त, जनार्दन प्रसाद, विनोद सिंह, हलधर महतो; वी. शंकर शामिल हैं. भाकपा-माले ने पोलित ब्यूरो की बैठक के संदर्भ में कहा गया है कि झारखंड में पूर्ववर्ती ‘मार्क्सवादी कोआर्डिनेशन कमेटी’ का भाकपा (माले) के साथ विलय और कॉमरेड एके रॉय तथा भाकपा (माले) आंदोलन की विरासत का एकजुट होना धनबाद-बोकारो क्षेत्र में भाजपा को पीछे धकेलने में महत्वपूर्ण साबित हुआ. झारखंड विधानसभा चुनाव में पहली बार गठबंधन का हिस्सा बनकर चुनाव लड़ते हुए भाकपा-माले ने केवल चार उम्मीदवार उतारे, जिसमें से एक सीट पर झामुमो से ‘मैत्रीपूर्ण मुकाबला’ भी हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है