पटना. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति सक्षमता परीक्षा 2024 (द्वितीय) के कक्षा नौवीं से 10वीं एवं 11वीं से 12वीं के कुल सात विषयों की आयोजित पुनर्परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. समिति ने कक्षा नौवीं से 10वीं के पांच विषयों हिंदी, फारसी, संगीत, नृत्य एवं गृह विज्ञान की पुनर्परीक्षा का आयोजन 13 नवंबर को किया गया था, जिसमें 429 शिक्षक अभ्यर्थी शामिल हुए थे. इसी प्रकार 11वीं से 12वीं के दो विषयों गृह विज्ञान एवं इतिहास की परीक्षा में 206 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. जारी परीक्षाफल के अनुसार नौवीं से 10वीं के पांच विषयों की परीक्षा में 299 शिक्षक अभ्यर्थी सफल हुए हैं, जिनकी सफलता का प्रतिशत 69.70 प्रतिशत है. इसी प्रकार 11वीं से 12वीं के दो विषयों में 128 शिक्षक अभ्यर्थी सफल हुए हैं, जिनकी सफलता का प्रतिशत 62.14 प्रतिशत रहा. अभ्यर्थी अपना परीक्षाफल दो दिसंबर दोपहर से वेबसाइट https://www.bsebsakshamta.com/ पर जाकर देख सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है