17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोच के बाहर से पुलिस ने तुम-ताम के साथ डंडा दिखाया तो भड़के यात्री

कोच के बाहर से पुलिस ने तुम-ताम के साथ डंडा दिखाया तो भड़के यात्री

मुजफ्फरपुर

गाड़ी संख्या-13225 जयनगर-मुजफ्फरपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस में रेल पुलिस कर्मी के तुम-ताम कहने पर काफी संख्या में यात्री भड़क गये. रविवार को गाड़ी शाम के 4.39 बजे मुजफ्फरपुर जंक्शन पर प्लेस हुई. इसके चेयर कोच में चढ़ने के लिए कुछ देर के लिए अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी. इसी बीच बाहर खड़े पुलिस कर्मी ने सख्ती दिखायी तो यात्रियों के साथ नोंक-झोंक शुरू हो गयी. धीरे-धीरे स्थिति अनियंत्रित हो गयी. इस पूरे प्रकरण का यात्री वीडियो बना रहे थे. वहीं इस वीडियो को डीआरएम सोनपुर को टैग कर शिकायत की. जिसमें यात्री मनोज कुमार भूषण ने बताया कि मुजफ्फरपुर जंक्शन पर खड़ी गाड़ी में पुलिस कर्मी यात्रियों से तुम-ताम करके बात कर रहे हैं. जबकि इस ट्रेन में पढ़े लिखे लोग यात्रा कर रहे हैं. सवाल उठाते हुए यात्रियों ने अनुशासन की बदहाल स्थिति को लेकर सवाल उठाया. रेलवे प्रशासन की ओर से मामले में उचित कार्रवाई करने की मांग की गयी है. वायरल वीडियो में पुलिस कर्मी बाहर से डंडा दिखाते हुए, सख्ती के साथ कोच में आगे बढ़ने की बात यात्रियों को कह रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें