प्रतिनिधि, हुगली चुंचुड़ा के विष्णु माल हत्या के मामले में चुंचुड़ा फास्ट ट्रैक कोर्ट ने कुख्यात अपराधी विशाल दास को फांसी की सजा सुनायी. हालांकि कोर्ट में फैसले के बाद भी वह बेखौफ दिखा. अदालत से बाहर निकलते हुए प्रिजन वैन में चढ़ते समय उसने मीडिया की ओर देखकर मुस्कुराते हुए कहा : मैं जल्द लौटूंगा. पुलिस सूत्रों के अनुसार, चुंचुड़ा के रवींद्रनगर के डॉन टोटन विश्वास के साम्राज्य पर कब्जा करने के लिए विशाल ने विष्णु माल की नृशंस हत्या की थी. हत्या के जरिये उसने इलाके में खौफ पैदा करने की कोशिश की. विशाल ने जेल में रहते हुए एक व्यवसायी की हत्या के लिए मोटी रकम लेकर सुपारी दी थी. उसने अपने नेटवर्क का इस्तेमाल करते हुए एक अन्य अपराधी को इस काम पर लगाया था, लेकिन पुलिस कमिश्नरेट की खुफिया शाखा को इसकी भनक लग गयी. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उस अपराधी को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में खुलासा हुआ कि वह विशाल के इशारे पर हत्या करने वाला था. विशाल को बाहर से मदद मिल रही थी. एक अन्य अपराधी उसकी सहायता कर रहा था. पुलिस ने काफी प्रयास के बाद उक्त अपराधी को काबू में किया. इसके बाद शुक्रवार को विशाल और अन्य सात आरोपियों को फांसी की सजा सुनाने के बाद बर्दवान जेल भेजा गया, ताकि उसका बाहरी संपर्क पूरी तरह से खत्म किया जा सके. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा : अपराधियों का यह दिखाना कि वे नहीं डरते. यह सिर्फ एक चाल है. लेकिन जेल के भीतर बड़े से बड़ा अपराधी भी कमजोर पड़ जाता है. विशाल के साथ भी यही हुआ. गौरतलब है कि विशाल ने रवींद्रनगर के डॉन टोटन विश्वास के गिरोह से अपराध की शुरुआत की थी. बाद में दोनों के बीच विवाद हो गया और विशाल ने अलग गिरोह बना लिया. 2017 में टोटन के जेल में रहने के दौरान विशाल ने उसके भाई तारक विश्वास की गोली मार कर हत्या कर दी. इसके बाद विशाल ने अपराध की दुनिया में अपनी जगह बनायी. विशाल और उसके गिरोह को सजा मिलने के बाद भी पीड़ित परिवार को डर है कि हाइकोर्ट या सुप्रीम कोर्ट से वे जमानत पर छूट सकते हैं. विष्णु के पिता गोपाल माल ने कहा : हम गरीब लोग हैं. कानूनी लड़ाई लड़ने के लिए हमारे पास संसाधन नहीं हैं. हम चाहते हैं कि विशाल और उसके साथी कानून के शिकंजे से बच न पायें. हमें न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा है. पड़ोसियों ने विष्णु के परिवार का साथ देते हुए पुलिस और न्याय व्यवस्था को धन्यवाद देने के लिए एक कार्यक्रम आयोजित करने की योजना बनायी है. 14 दिसंबर को विष्णु के जन्मदिन से पहले यह आयोजन होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है