17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhagalpur news कहलगांव में तीन घंटे तक लगा रहा जाम, राहगीर परेशान

कहलगांव में तीन घंटे लगा रहा जाम, लोग हुए परेशान

कहलगांव. रविवार को दिनभर शहर में रुक रुककर जाम लगता रहा, जिससे लोगों को परेशानियों का सामन करना पड़ा. बताया कि शाम चार बजे शुरू हुई जाम रात सात बजे तक लगी रही. उसके बाद गाड़ियों का परिचान धीरे-धीरे शुरू हुआ. जाम की स्थिति ऐसी थी कि कहलगांव बस स्टैंड से लेकर हीरो शोरूम तक सड़क के दोनों ओर वाहनों का जमावड़ा रहा. इससे आसपास के मोहल्ले में जाने वाली सड़के भी जाम हो गई. जाम ऐसी थी पुलिस की गाड़ी भी नहीं जा पा रही थी. अंत में पुलिस बल को पैदल पहुंच कर जाम तुड़वाना पड़ा.वहीं स्थानीय लोगों ने कहा कि शहर में जाम का मुख्य कारण अतिक्रमण व फुटकर दुकानदार हैं. दो भारी वाहन के शहर में प्रवेश के साथ ही भीषण जाम लग जाता है. वहीं टोटो चालकों के जहां-तहां वाहन खड़ा कर सवारी को उतारने व बैठाने के कारण भी जाम की स्थिति शुरू हो जाती है. कहलगांव नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि अतिक्रमण हटाने के लिये माइकिंग कराई जा चुकी है. एक-दो दिनों में अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाया जाएगा.

कहलगांव नपं सफाई कर्मियों की हड़ताल छठे दिन जारी

कहलगांव नगर पंचायत की उदासीनता से सफाई कर्मियों की हड़ताल छठे दिन भी दुर्गा पूजा व दीपावली के बोनस भुगतान की मांग को लेकर जारी है. शहर वासियों को कूड़ों कीबदबू से जीना मुहाल हो गया है. घर से बाहर निकलते ही नाक पर रुमाल रखकर बाजार निकलना पड़ रहा है. पूरे शहर व चौक चौराहों पर गंदगी का अंबार लगा है. आवारा पशु व मवेशी कूड़ा सड़क पर फैला रहे हैं, जिसके ऊपर से होकर गुजरना पड़ रहा है. शहर वासियों में नगर पंचायत के खिलाफ आक्रोश बढ़ता जा रहा है. सफाई कर्मी बोनस की मांग को लेकर अड़े हैं, तो नगर पंचायत बोनस देने के पक्ष में नहीं है. निवर्तमान कार्यपालक पदाधिकारी दिनेश कुमार सिन्हा के तबादला के उपरांत रविवार को विदाई समारोह आयोजित कर विदाई की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें