संवाददाता, पटना : बोरिंग कैनाल रोड स्थित गोरखनाथ लेन के पास बाइक में धक्का मार भाग रही कार में आग लग गयी. बीच सड़क पर आग लगने से लोग भागने लगे. इस बीच कार में सवार लोग भी निकल कर भाग गये. इसमें करीब पांच लोग सवार थे. गाड़ी गुजरात नंबर जीए 07-एच-8741 की है. चश्मदीदों के अनुसार गाड़ी पास के चौराहे पर एक बाइक सवार से टच कर गयी थी. इसके बाद दोनों में बीच सड़क पर कहासुनी हो गयी. इसी बीच कार लेकर गोरखनाथ लेन की तरफ भागने की कोशिश की. गाड़ी बैक हुई, फिर से दो-तीन लोगों को मामूली धक्का लग गया. इसके बाद लोगों ने कार पर पथराव कर दिया. गाड़ी काफी स्पीड से गोरखनाथ लेन से निकल रही थी. गली के भीतर दीवार से टकरा गयी. इसी दौरान कार में आग लग गयी. आग लगने के बाद कार सवार घटनास्थल से गाड़ी छोड़ कर फरार हो गये. जब तक अग्निशमन गाड़ी पहुंची, तब तक कार पूरी तरह से जल गयी थी. अंदर रखे सामान भी जल गये. अग्निशमन अनुमंडल पदाधिकारी अजीत कुमार ने बताया कि सूचना मिलने के बाद तीन गाड़ी मौके पर भेजी गयी. समय रहते आग बुझा लिया गया. गाड़ी का ऑनर कौन है, यह जांच करायी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है