Bihar Weather: बिहार का मौसम फिर एकबार करवट लेने वाला है. सूबे के कई इलाकों में सोमवार से बादल छाने के आसार हैं और बिहार में ठंड अब बढ़ सकती है, मौसम विभाग की ओर से ऐसी संभावना जतायी गयी है. बंगाल की खाड़ी में संक्रिय फेंगल तूफान का बिहार में असर दिखने के आसार बेहद कम हैं. अभी इसे लेकर मौसम विभाग ने कोई पूर्वानुमान जारी नहीं किया है. हालांकि पश्चिमी विक्षोभ के असर से बिहार में पछुआ हवा और मजबूत होकर बह सकती है जिससे बिहार के तापमान में गिरावट के आसार हैं. भागलपुर का मौसम कैसा रहेगा, इसकी भी जानकारी दी गयी है.
बिहार में अब बढ़ेगी ठंड, जानिए वजह…
उत्तरी-पश्चिमी भारत में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है. इसका असर बिहार के मौसम पर पड़ सकता है. मंगलवार से पछुआ हवा अधिक ताकत से बह सकती है जिससे सूबे का तापमान लुढ़क सकता है. इसके कारण ठंड में बढ़ोतरी हो सकती है. वहीं कई जिलों में सुबह और शाम के बाद कोहरे का असर देखने को मिल सकता है.
ALSO READ: Bihar Weather: इस दिन से पड़ेगी बिहार में कड़ाके की ठंड! आज 12 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट
भागलपुर का मौसम कैसा रहेगा?
भगलपुर में पिछले सप्ताह ठंड बढ़ गयी थी. दिन को भी ठंड का एहसास होता था. लेकिन दो से तीन दिन से सुबह व शाम से ठंड बढ़ जाती है. दिन में ठंड का असर कम रहता है. धूप के कारण ठंड कम लगती है. वहीं शाम से ठंड का प्रभाव शुरू हो जाता है. लेकिन दिसंबर के पहले सप्ताह से ठंड बढ़ने की संभावना है. रविवार को भागलपुर व आसपास मे क्षेत्र में अधिकतम तापमान 26 व न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहा.
मुंगेर का मौसम पूर्वानुमान
मुंगेर में ठंड का असर दिखने लगा है. दिसंबर साल का वह माह होता है, जिसकी हर सुबह कुहासे की मोटी चादर में लिपटी नजर आती है. सर्द हवाओं की सरसराहट और ठंड रहती है. दिसंबर रविवार से शुरू हो गया, लेकिन आज कोहरा नहीं रहा. मौसम विभाग ने सोमवार को मुंगेर में घना कोहरे का पूर्वानुमान जारी किया है. यानी लोगों की सोमवार की सुबह कोहरे के साथ होने वाली है. जिले में तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. सुबह और शाम में ठंड बढ़ा रहता है. रविवार को मुंगेर का अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसमें सोमवार को और गिरावट दर्ज की जायेगी. मौसम विभाग ने बिहार के जिन 12 जिलों में सोमवार को कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया है. इसमें मुंगेर भी शामिल है. मुंगेर में 31.7 प्रतिशत कोहरा रहने का पूर्वानुमान किया गया है.